कौशाम्बी29नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[29/11, 5:36 pm] +91 72030 25344: *सरकारी अस्पताल में मरीजों के प्लास्टर में होती है वसूली*
*कौशांबी* संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर में हड्डी टूटने वाले मरीजों के प्लास्टर चढ़ाने में सुरेश नाम का व्यक्ति 400 रुपए प्रत्येक मरीज से वसूली कर रहा है कर्मचारी की वसूली पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने चुप्पी साध रखी है संयुक्त जिला चिकित्सालय में खुलेआम वसूली के बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अभी तक वसूली करने वाले सुरेश नामक कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं की है जबकि हड्डी टूटने के बाद प्लास्टर लगाने में सरकार ने निशुल्क मरीजों को सुविधा दी है लेकिन उसके बाद वसूली किया जाना व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है
[29/11, 6:36 pm] +91 98391 01290: *जैसे-जैसे खाते गए दवा वैसे-वैसे बढ़ता गया मरीज का मर्ज*
*कथित चिकित्सकों ने गलत इलाज कर वेंटिलेटर तक पहुंचा दिया मरीज*
*स्वस्थ होने की उम्मीद लेकर गया मरीज दिक्कतों से जूझ रहा है इलाज का नहीं दिया जा रहा है पर्चा*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में जिला अस्पताल से कुछ पहले एक निजी अस्पताल में चिकित्सक के भेष में इन दिनों यमराज घूमने लगे हैं जो मरीज को इलाज के बहाने प्रताड़ित करते हैं अस्पताल पहुंचे मरीजों का मर्ज बढ़कर उनसे धन वसूली होती है मरीज को क्या इलाज किया गया है कौन सी दवाई दी गई है मरीज के मांगने के बाद उनका इलाज से संबंधित पर्चा डिटेल भी नहीं दिया जाता है खुलेआम जनपद मुख्यालय में यमराज बन इन डॉक्टरों के निजी अस्पतालों के संचालक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रोक नहीं लगाई है जबकि नियमों की बात करें तो अस्पताल को गलत तरीके से पंजीयन दे दिया गया है जिला अस्पताल के 1 किलोमीटर के दायरे में निजी अस्पताल का संचालन नहीं हो सकता है यह निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के नियम शर्तों को पूरा नहीं कर रहा है अग्नि शमन विभाग के भी नियमों को यह अस्पताल नहीं पूरा कर रहा है एनजीटी के नियमों को भी यह अस्पताल नहीं पूरा कर रहा है अस्पताल में इलाज करने वाले चिकित्सक योग्य नहीं है जिन चिकित्सको का बोर्ड में नाम लिखा है वह कभी अस्पताल में दिखाई नहीं पड़ते हैं फर्जी चिकित्सकों के नाम पर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करने के बाद इलाज करने वाले इस अस्पताल के चिकित्सक मामूली मर्ज से पीड़ित मरीजों को वेंटिलेटर तक पहुंचा देते हैं और इलाज के नाम पर लाखों की रकम ले ली जाती है जिनका लेखा-जोखा भी अस्पताल में नहीं है जिससे मरीज और उनके परिवार परेशान हो जाते हैं इसी तरह का एक मामला इन दिनों फिर जनपद मुख्यालय में तेजी से चर्चा में है एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में विधि संवाददाता के पद में कार्य करने वाले कृपा शंकर त्रिपाठी शरीर में मामूली तकलीफ होने पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड़ में संचालित एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गए थे उन्हें उम्मीद थी कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे लेकिन जैसे-जैसे वह दवा खाते गए वैसे-वैसे मर्ज बढ़ता गया चल फिर कर अस्पताल जाने वाले कृपा शंकर त्रिपाठी को इस अस्पताल के डॉक्टर ने देखते देखते वेंटिलेटर तक पहुंचा दिया है जिससे अस्पताल के डॉक्टर की योग्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है इस अस्पताल से किसी तरह अपनी जिंदगी बचा करके कृपा शंकर त्रिपाठी बाहर निकल आए हैं लेकिन उन्हें अभी भी चलने फिरने में दिक्कत हो रही है जबकि जिस दिन वह अस्पताल गए थे उस दिन उन्हें चलने फिरने में दिक्कत नहीं थी सवाल उठता है कि यमराज के भेष में घूमने वाले इन डॉक्टरों को कब तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय संरक्षण देता रहेगा यह पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है
[29/11, 7:11 pm] Anil: *भरवारी नगर पालिका परिषद ने मूरतगंज चौराहे पर सैकड़ों दुकानदारों को दिया नोटिस*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी ने मूरतगंज बाजार के सैकड़ों दुकानदारों को बजरिये नोटिस सूचित किया है कि आप द्वारा सड़क की पटरी पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकान लगाया गया है, जिससे आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है एवं मार्ग से आने-जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। दिनांक 28.11.2024 को थानाध्यक्ष संदीपन घाट, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल एवं नगर पालिका के जोन प्रभारी के साथ मौके पर उपस्थित रहे एव अवैध कब्जों को स्वयं हटाने के लिये निर्देशित किया गया है।अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटाने की बात कही गयी थी।किंतु अवैध अतिक्रमण कब्जे को नहीं हटाया गया है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा भी नाराजगी जतायी जा रही है।उक्त के क्रम में दुकानदारों को आदेशित किया है कि आपके द्वारा सड़क की पटरी व नाला-नाली पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को एक सप्ताह के अन्दर स्वयं हटा लें. अन्यथा बाध्य होकर अतिक्रमणर्ता के विरूद्ध प्रशासन पुलिस बल द्वारा अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण / कब्जे को हटवा दिया जायेगा एवं उस पर होने वाले हर्जे खर्चे को आपसे नगरपालिका अधिनियम-1916 के प्रविधानों के अन्तर्गत भू-राजस्व की भांति वसूली की जायेगी।जिसकीसम्पूर्णजिम्मेदारी दुकानदार की स्वयं होगी
[29/11, 7:11 pm] Anil: *सड़क किनारे रखे ईंट में टकराकर बाइक सवार हुए गम्भीर घायल*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगाव के पास सड़क क्रॉस कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर मे बेकाबू बाइक सवार सड़क किनारे रखे ईट में टकरा कर जमीन पर पड़े हैं और घायल हो गए हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में चिकित्सकों ने कितना रहने से आपातकाल में मरीजों को इलाज नहीं मिलता है जिससे अस्पताल के छोटे कर्मचारियों द्वारा मरीजों को गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है शुक्रवार को भी बाइक हादसे में घायल हुए दो सगे भाइयों का मूरतगंज अस्पताल में इलाज करने के बजाय वहां कर्मचारियों ने गंभीर बता कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी जयदीप अपने भाई निखिल कुमार के साथ बाइक से प्रतापगढ़ रिश्तेदारी गया था। शुक्रवार की सुबह प्रतापगढ़ से वापस लौटने के दौरान मंहगांव के समीप अनियंत्रित बाइक सड़क क्रॉस कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे ईट मे भिड़ गई। हादसे में दोनो सड़क पर गिर कर गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज लाए इलाज के दौरान गंभीर हालत देख कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया है जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
[29/11, 7:11 pm] Anil: *डिप्टी सीएमओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मूरतगंज डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने मूरतगंज में दर्जनों अस्पताल का किया निरीक्षण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद के मूरतगंज में डिप्टी सीएमओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मूरतगंज डॉक्टर संजय कुमार गुप्ता ने मूरतगंज में दर्जनों अस्पताल का निरीक्षण किया
जानकारी के अनुसार मूरतगंज में अनामिका सिंह अस्पताल व लाइफ लाइन अस्पताल और महालक्ष्मी अस्पताल और जीवन केअर अस्पताल में संतोष जनक जवाब न मिलने पर और मानक विपरीत पाए जाने पर नोटिस दिया है
[29/11, 7:11 pm] Anil: *खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के बरई सुलेम ग्राम में बने गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार जायसवाल व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार पहुँचे है और अधिकारियों ने गौशाला का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि ठंड शुरू हो गई है और पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गौशाला में पूरी व्यवस्था की जाए जिससे ठंड में पशु परेशान ना हो पशुओं की देखभाल व ठंड से बचाने के लिए उचित निर्देश ग्राम प्रधान को दिया है
[29/11, 7:34 pm] +91 96216 39625: *नई बस मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार का मंझनपुर डिपो द्वारा किया गया आभार व्यक्त*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर डिपो को नई बस मिलने पर मंझनपुर डिपो के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मंझनपुर डिपो कौशांबी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मंझनपुर डिपो के लिए नई बसें दिया गया जिसमें श्रमिक समाज कल्याण संघ मंझनपुर डिपो के शाखा अध्यक्ष व यूनियन पदाधिकारियो व समस्त मंझनपुर डिपो के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किए। नई बस मिलने से मंझनपुर डिपो के संचालन की असुविधा अब दूर किया होगी। समस्त सम्मानित व्यापारियों व यात्रियों के लिए अच्छी सुविधा मंझनपुर डिपो द्वारा प्रदान किया जाएगा।
[29/11, 7:55 pm] +91 72030 25344: *जे ई का रिश्तेदार चला रहा है अवैध तरीके से नलकूप की मोटर*
*कौशांबी* विद्युत विभाग के अवर अभियंता के रिश्तेदार ने नलकूप लगा लिया है नलकूप का कनेक्शन नहीं मिल सका ट्रांसफार्मर नहीं लगा मीटर नहीं लगा लेकिन उसके बाद गलत तरीके से नलकूप का संचालन शुरू हो गया है सूत्रों की माने तो रामाधीन का पुरवा गांव ने बीते 5 वर्षों से इस नलकूप से किसानों के फसलों की सिंचाई होती है जिसमें विद्युत मोटर का उपयोग किया जाता है गांव क्षेत्र की विद्युत सप्लाई के लिए जाने वाली बिजली तार से गलत तरीके से कनेक्शन जोड़ लिया गया है लेकिन विभाग से कनेक्शन नहीं कराया गया है जिससे विद्युत चोरी कर नलकूप चलाए जाने की आशंका है लेकिन यह तो अवर अभियंता का रिश्तेदार है तो अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता भी विद्युत चोरी पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं बीते 5 वर्षों से नलकूप संचालन के आड़ में विद्युत चोरी कर लाखों रुपए की चपत विभाग को लगाई गई है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज कर अवर अभियंता के रिश्तेदार की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिससे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है
[29/11, 7:57 pm] +91 98391 01290: *जुमा की नमाज को लेकर एलर्ट मोड पर रही पुलिस,*
*एसपी सहित सभी थाना प्रभारी मस्जिदों में नमाज के दौरान रहे मुस्तैद,*
*कौशाम्बी* जुमा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है पुलिस की सक्रियता से जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया इसी क्रम में एएसपी द्वारा एडीएम के साथ जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों में तथा समस्त सीओ द्वारा एसडीएम के साथ अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों एवं जनपद के समस्त थाना पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर जुमे की नमाज को सकुशल व सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया । इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी पुलिस द्वारा निगरानी की गयी ।
[29/11, 8:08 pm] +91 99191 96696: *बिजली तार काटो जोड़ने के नाम पर वसूली*
*विभाग का नया शिगूफा 200 रुपए मिल गया तो नहीं कटेगी उपभोक्ताओं की बिजली तार*
*विद्युत नियमावली में विद्युत विच्छेदन के पहले नोटिस देकर 15 दिन का उपभोक्ता को जवाब देने का दिया जाता है समय*
*कौशाम्बी।* बिजली विभाग में इन दिनों प्राइवेट कर्मियों के आतंक से आम उपभोक्ता परेशान हो गया है पूरे जिले के विद्युत पावर हाउस के प्राइवेट कर्मी गांव गांव बाजार कस्बा शहर में बिजली की चेकिंग करने जाते हैं जिन उपभोक्ताओं से 200 मिल गया उनकी बिजली के तार नहीं काटी जाती है और जिन उपभोक्ताओं ने प्राइवेट कर्मियों को 200 देने से इंकार कर दिया उनके ऊपर तमाम आरोप लगाकर बिजली तार कटिंग कर दी जाती है फिर उसके बाद काटी गई बिजली तार को जोड़ने के नाम पर वसूली शुरू होती है जिले में प्रतिदिन सैकड़ो उपभोक्ताओं के साथ इस तरह के कारनामे हो रहे हैं जिसके आड़ में लाखों रुपए की प्रतिदिन वसूली हो रही है विभाग के इस नए शिगूफा से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं बिजली की तार काटो जोड़ने के नाम पर रसूली होगी बीते कई महीने पहले विभाग में शुरू हुए इस नए कारनामे पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौन है जिससे प्राइवेट कर्मचारियों का हौसला बुलंद है।
पश्चिम शरीरा स्थित पावर हाउस के दर्जनों गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत पावर हाउस पश्चिम शरीरा के प्राइवेट कर्मी प्रतिदिन गांव क्षेत्र में विद्युत तार की जांच करने आते हैं विद्युत रीडिंग के लिए लगाए प्राइवेट कमी भी अब तो विद्युत की जांच कर वसूली करने में लगे हैं और जांच के समय कुछ कमी ना पाए जाने के बाद भी बकाया का आरोप लगाकर विद्युत तार काट देते हैं जबकि विद्युत नियमावली की बात करें तो विद्युत विच्छेदन के पहले नोटिस देकर 15 दिन का उपभोक्ता को जवाब देने का समय दिया जाता है जवाब मिलने के बाद उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करने की शर्त तय होती है लेकिन विद्युत वितरण के मामले में इन दिनों बिजली विभाग के अफसर तानाशाही पर उतरे हुए हैं और प्राइवेट कर्मियों को लगाकर विद्युत विच्छेदन कर उपभोक्ताओं से वसूली कर उनको परेशान कर रहे हैं जिसकी आड़ में प्राइवेट कमी वसूली करते हैं अब प्राइवेट कर्मियों की वसूली में विभाग के कौन-कौन अफसर हिस्सेदार हैं यह तो बड़ी जांच का विषय है लेकिन अभी तक प्राइवेट कर्मियों की वसूली की जांच शुरू कराकर हिस्सेदारी वसूलने वाले अफसरो को चिन्हित कर इन पर कार्यवाही नहीं हुई है जिससे चौपट विद्युत व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
[29/11, 8:08 pm] +91 99191 96696: *इलाज को पहुंचे मरीज को दवा देने के बजाए सरकारी अस्पताल से धक्का मार कर भगाया*
*मरीज के परिवार पर चिकित्सक ने लगा दिया सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप पुलिस ने दर्ज कर लिया था मुकदमा*
*कौशाम्बी।* राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पश्चिम शरीरा में मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल में मरीज को इलाज देने के बजाय चिकित्सक और उसके परिवार से डॉक्टर ने अभद्रता गाली गलौज कर सरकारी अस्पताल से बाहर भगा दिया था इस चिकित्सक की करतूत से आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल में मरीज को इलाज नहीं मिल सका इतना ही नहीं डॉक्टर से नोकझोंक के बाद डॉक्टर ने थाना पुलिस को सूचना दिया और मरीज के परिवार के लोगों पर फिर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया कि अस्पताल पहुंचा मरीज सरकारी कार्य में बाधा डाल रहा था डॉक्टर का कहना भी ठीक है उसका बगल में निजी अस्पताल चल रहा है मरीज इस डॉक्टर के निजी अस्पताल में नहीं पहुंचा है जिससे डॉक्टर के कार्य में बाधा पड़ रहा है और डॉक्टर के कार्य में बाधा पड़ रहा है तो सरकारी कार्य मे बाधा हो गया सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचना सरकारी कार्य में बाधा इस डॉक्टर को दिखाई पड़ रहा है जिससे इसकी निजी क्लीनिक का संचालन कमजोर हो रही है यदि सरकारी अस्पताल में मरीज नहीं पहुंचेंगे तो निजी क्लिनिक का संचालन तेजी से होगा इसलिए सरकारी अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को यह डॉक्टर सरकारी अस्पताल से भगा देता है गाली गलौच अभद्रता करता है लेकिन उसके बाद भी जिले के अफसरो ने इस डॉक्टर के कारनामे को संज्ञान लेकर इस पर कठोर कार्यवाही नहीं की है जिससे स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है मरीज के परिवार से अभद्रता करने वाले डॉक्टर का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसके बाद भी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई है बीते दिनों इस डॉक्टर ने पत्रकारों को भी गाली गलौज किया था जिसका भी ऑडियो वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ है डॉक्टर के खिलाफ पत्रकारों ने शुक्रवार को फिर जनपद मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है लेकिन उसके बाद भी डॉक्टर पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है क्षेत्र के लोगों ने इलाज न देने वाले इस डॉक्टर को निलंबित किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।
[29/11, 8:08 pm] +91 99191 96696: *एनडी कॉन्वेंट स्कूल और केपीएस भीटी के छात्रों का प्रेरणादायक आगरा-मथुरा-वृंदावन शैक्षणिक भ्रमण*
*कौशाम्बी।* एनडी कॉन्वेंट स्कूल भरवारी और केपीएस भीटी के छात्रों ने प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व और संरक्षण में आगरा, मथुरा और वृंदावन का एक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण किया। यह यात्रा न केवल मनोरंजनपूर्ण थी, बल्कि इसमें बच्चों ने भारतीय संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता के अद्भुत पहलुओं का साक्षात्कार भी किया।भ्रमण की शुरुआत आगरा से हुई, जहां बच्चों ने विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की उत्कृष्ट शिल्पकला को निहारते हुए मुगलकालीन स्थापत्य कला के बारे में जाना। इसके साथ ही आगरा किले का भ्रमण कर उन्होंने उस काल के इतिहास, युद्धनीति और शासकों की जीवनशैली को समझा। इन स्थलों ने बच्चों के मन में इतिहास के प्रति जिज्ञासा को जागृत किया।मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थली का दर्शन करना बच्चों के लिए अद्भुत अनुभव रहा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर की पवित्रता और प्रेम मंदिर की भव्यता ने उन्हें भक्ति और शांति का संदेश दिया। बांके बिहारी मंदिर में हुई आरती ने बच्चों को आस्था और संस्कृति के महत्व से अवगत कराया।
संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा छात्रों के लिए केवल एक पर्यटन नहीं थी, बल्कि उनके ज्ञान, संस्कार और टीम वर्क के विकास का माध्यम भी रही। ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की जानकारी ने उन्हें समृद्ध बनाया, वहीं यात्रा के दौरान साथ बिताए गए समय ने उनके आपसी सहयोग और मित्रता को प्रगाढ़ किया।प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार मिश्रा ने इस यात्रा को न केवल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया, बल्कि हर स्थल पर बच्चों को उसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझाने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन ने इस भ्रमण को एक प्रेरणादायक अनुभव बना दिया।इस प्रेरणादायक पहल ने अभिभावकों और शिक्षकों को अत्यधिक प्रभावित किया। अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अद्वितीय कदम बताया।संस्थान की डॉयरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और आनंदमयी रहा, बल्कि उनके भीतर भारतीय संस्कृति और धरोहर के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को भी प्रबल किया। यह यात्रा विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक बनी।इस शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाचार्य के सहयोगी के रूप में सचिन त्रिपाठी प्रज्ञा शर्मा सुमन सुचिता आदि उपस्थित रही।
[29/11, 8:12 pm] +91 98391 01290: *मछली मारने गया युवक गंगा में डूबा*
*पुलिस और ग्रामीण खोजने में जुटे,परिजनों में मचा कोहराम*
*कौशाम्बी* जिले के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में मछली मारने गया युवक अचानक गंगा में डूब गया,युवक के गंगा में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण युवक को गंगा में खोजने में जुटे हुए है।कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट के कजियाना का रहने वाला शोहिद उम्र 25 वर्ष पुत्र शहीद गंगा किनारे कुबरी घाट पर मछली मारने गया हुआ था,दोपहर में अचानक वह फिसलकर गंगा नदी में गहरे पानी में चला गया और डूब गया,गंगा में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों और पुलिस को हुई सभी लोग गंगा के किनारे पहुंच गए,पुलिस और परिजनों के खोजने के बाद भी खबर लिखे जाने तक युवक नहीं मिला है
[29/11, 8:43 pm] +91 98391 01290: *बेटे बहू के आतंक से पीड़ित वृद्ध महिला घर छोड़कर रिश्तेदारी में रहने की हुई मजबूर*
*कौशाम्बी* सराय अकिल क्षेत्र के बराई गांव की वृद्ध विधवा महिला विपत्ति देवी पत्नी स्वर्गीय मंगलदास अपने बड़े बेटे रमेश और बहू अनीता के आतंक से परेशान होकर बीते एक साल पहले गांव छोड़कर चरवा थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदारी में रहने लगी है आए दिन महिला से झगड़ा लड़ाई करते हैं गांव जाने पर उसके साथ बेटे-बहू मारपीट करते हैं जिससे महिला गांव जाना छोड़ चुकी है जहां 28 नवंबर को रिश्तेदारी चरवा पहुंचे उसके बड़े बेटे रमेश और बहु ने महिला को गाली गलौज कर बेरहमी से पीटा है मौके पर दूसरा बेटा विनोद भी था उसे भी पीटा गया है मामले की शिकायत पुलिस कार्यालय से लेकर थाने तक हुई है महिला के तीन बेटे रमेश विनोद कुमार मोनू है लेकिन दो बेटे बाहर रहते है बड़ा बेटा रमेश और उसकी पत्नी अनीता आए दिन महिला से लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज करता है एक बार गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमारी के जरिए डेढ़ महीने पहले पंचायत हो चुकी है जिसमें भी फैसला हुआ है कि महिला के जीते जी तीनों भाई कोई बंटवारा नहीं लेंगे मरने के बाद हिस्सा बाट लेंगे इसके बाद थाना के दो सिपाही 8 नवंबर 2024 को बराई गांव पहुंचकर पारिवारिक विवाद में पंचायत किए जिसमें भी यह निश्चित हुआ कि महिला के रहने के लिए एक कमरा बनाकर बड़ा बेटा रमेश और दूसरा बेटा विनोद मई 2025 तक देगा इस पंचायत में पुलिस वालों ने दबाव डालकर कागज में लिखा पढ़ी करवा दिया की जो मां का हिस्सा है वह गलत है महिला के जीते जी उसके हिस्से के जमीन को जबरिया छीन कर बेटों को पुलिस दिलाने पर उतावली है महिला के सामने समस्या खड़ी है और जीवन की रोजी-रोटी और दवाई खर्च कैसे पूरा होगा आरोप है कि बड़े बेटे के साढ़ू और साली निवासी सैयद सरावा हत्या करने की धमकी दे रहे हैं 10 मोटरसाइकिल से यह लोग महिला और उसके दो छोटे बेटों की गलत नियत से घेराबंदी भी कर रहे हैं मामले की शिकायत पुलिस से हुई है
[29/11, 8:43 pm] +91 98391 01290: *ब्यापक स्तर पर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन*
*कौशाम्बी* मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक आरक्षियों द्वारा चौराहों बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड जिला अस्पताल गांव व कस्बा में भ्रमण कर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस क्रम में थाना करारी, थाना कौशांबी, थाना महेवा घाट व थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए चौपाल लगाकर स्कूलों में जाकर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी
[29/11, 9:03 pm] +91 99562 82731: *खेतों में चना का साग तोड़ने गई चार सहेलियां अचानक हुई गायब*
*कौशाम्बी* खेतों में चना का साग तोड़ने गई चार किशोरी सहेलियां अचानक गायब हो गई,जब चारों सहेलियां शाम को अपने अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनो ने उनकी खोज शुरू की,नहीं मिलने पर परिजनों ने किशोरियों के अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है,पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की चार सहेलियां किशोरी गुरुवार को खेतों की तरफ चना का साग तोड़ने गई थी देर शाम तक जब सभी किशोरी वापस नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए,परिजनों ने किशोरियों को खोजना शुरू किया,लेकिन वह नहीं मिली,जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरियों की खोज में जुट गई है
[29/11, 9:29 pm] Anil: *सीडीओ ने सिकन्दर पुर बजहा में लगाया ग्राम चौपाल*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर बजहा में ग्राम चौपाल का आयोजन शुक्रवार को किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे और उन्होंने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्राम चौपाल दो महिला को अन्न राशन कराया गया व दो महिलाओ की सीडीपीओ ने गोद भरी इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार जायसवाल एडीओ नीरज मिश्रा व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सीडीपीओ केशरी देवी आदि लोग मौजूद रहे
[29/11, 9:36 pm] +91 99191 96696: *27 साल बाद दुष्कर्म आरोपी को 10 वर्ष की सजा*
*कौशांबी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले सन 1997 में जबरिया गलत काम किया गया था मामले का मुकदमा पुलिस थाना सैनी में दर्ज हुआ था 27 वर्षों से पीड़ित न्याय पाने के लिए दौड़ रही थी अंततः पीड़ित को न्याय मिला और 27 वर्षों बाद आरोपी का दोष सिद्ध हुआ और अदालत ने दोषी को 10 वर्ष की सजा से दंडित किया है साथ में दोषी पर 6000 का अर्थदंड भी अदालत ने लगाया है अभियोजन पक्ष की ओर से पंकज सोनकर ने दोषी को कठोर से कठोर सजा देने की सिफारिश की है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र में नया थाना कड़ा धाम बनने के वर्तमान में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के आरोपी अवधेश शुक्ला के मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने अवधेश शुक्ला को दुष्कर्म का दोषी पाया और 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है और दोषी पर 6000 का अर्थदंड लगाया है।
[29/11, 9:49 pm] +91 96216 39625: *हिस्ट्रीशीटर ने घेराबंदी कर अपने तीन सगे भाइयों पर किया प्राण घातक हमला मुकदमा दर्ज*
*हमलावर हिस्ट्री सीटर की तहरीर पर घायलों पर भी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*कौशांबी।**महेवा घाट थाना क्षेत्र के लौगवा गांव में शुक्रवार की सुबह हिस्ट्री सीटर ने अपने सात आठ साथियों के साथ मिलकर अपने ही तीन सगे भाइयों पर लाठी डंडा से दिनदहाड़े हमला कर दिया है। दौड़ा-दौड़ा कर भाइयों को बीच सड़क पर पीटा गया है। आतंक अत्याचार देखकर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई, लेकिन बीच – बचाव करने का साहस कोई नहीं कर सका है। इस हमले में तीन सगे भाई घायल हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तीन सगे भाइयों का मुकदमे दर्ज करने के साथ – साथ हमलावर हिस्ट्री सीटर की तहरीर पर भी घायलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिससे एक बार फिर थाना पुलिस की किरकिरी होने लगी है।
जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के लौगवा गांव निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र विधादत्त तिवारी शुक्रवार की सुबह 10 बजे कुम्हियवा बाजार से वापस गांव लौट रहे थे। रास्ते मे उनके हिस्ट्री सीटर भाई की गोदाम है। हिस्ट्री सीटर के भाई की गोदाम के पास सात – आठ लोगों ने घेराबंदी कर अनिल तिवारी पर लाठी – डंडे से प्राण घातक हमला किया है। हिस्ट्रीशीटर परिवार के पास चित्रकूट क्षेत्र के एक व्यक्ति की राइफल भी मौजूद थी। मोबाइल फोन से हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बचाव करने पहुंचे उनके दो सगे भाई कमल नारायण वा प्रभु दत्त पर भी लाठी – डंडे से हमला किया है। जमकर उसके साथ मारपीट की गई है। इस हमले में तीन सगे भाइयों को चोट आई है। हमले का सरगना एक हिस्ट्रीशीटर था जो हत्या के मामले में काफी दिनों तक जेल में बंद था, लेकिन गवाहों के मुकर जाने से हत्या के मुकदमे में वह जेल से बरी हो गया है। क्षेत्र में उसका अभी भी आतंक है और अब अपने परिवार पर भी उसने हमला करना शुरू कर दिया है, जिससे परिवार का भी बिखराव निश्चित है और इस परिवार को सत्तासीन राजनेताओं का संरक्षण मिलता रहता है, जिससे आम जनता परेशान है। दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिए जाने के बाद थाना पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से क्रॉस केस मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिससे हिस्ट्री सीटर परिवार को एक बार फिर बल मिल गया है। सत्तासीन नेताओं के दखल के बाद दोनों तरफ से मुकदमा लिखे जाने की चर्चा है।
More Stories
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*