कौशाम्बी26नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[26/11, 6:46 pm] +91 88401 88542: *बारात में डांस को लेकर विवाद*
*कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के बरक्कतपुर गांव में सोमवार की रात बारात में डांस को लेकर बारातियों का घरातियों से विवाद हो गया है दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नोक झोंक गाली गलौज होती रही इसी बीच बारातियों ने एक बच्चे को बेरहमी से पीट दिया है जिससे बवाल बढ़ गया लाइसेंसी असलहा लहराने का भी आरोप लगाया गया है बड़े बुजुर्गों के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ है।
[26/11, 8:00 pm] +91 99194 75893: *कछार की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर खून खराबा कई लहूलुहान*
*कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंगा नदी के किनारे गंसरी गांव में गंगा के कछारी क्षेत्र की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर मंगलवार की दोपहर खून खराबा हुआ है दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू हुआ देखते-देखते लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर मौके पर दर्जनों लोग पहुंच गए एक पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया जिससे एक व्यक्ति के कान के पास गोली लग गयी और वह घायल हो गया है लाठी डंडे के हमले से भी कई लोग घायल है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और गंभीर घायल को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंसरी गांव में गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर गांव के हनीफ के पुत्रों का विवाद दूसरे पक्ष के रोशन लाल आदि से शुरू हुआ देखते देखते हनीफ के तीन पुत्र अपने साथियों के साथ लाठी लेकर पहुंच गए तो दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए रोशन के पक्ष ने फायरिंग कर दी जिससे हनीफ के बेटे गुलफाम के कान के पास गोली लग गई है वह खून से लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा गोली कांड के पहले जमकर लाठी चली है जिससे हनीफ का दूसरा बेटा इरफान उर्फ लाला वा उसका साथी फैज पुत्र रईस को भी चोट आई हैं बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के गुलशन लकड़ू शुकरु सुलखान छोटाई रोशन लाल धर्मबीर.आदि घायल है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है घायलों की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर विवाद हुआ है बताया जाता है कि इस मामले में ग्राम प्रधान और लेखपाल की भी भूमिका सवालों के घेरे में है बताया जाता है कि बीते 6 महीने से कछार की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष में विवाद होता आ रहा है लेकिन उसके बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है
[26/11, 8:00 pm] +91 99194 75893: *सोना उगल रही कछार की सरकारी जमीन में होता है खून खराबा*
*कौशाम्बी* गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर पांच दशक से कछार में गोलीबारी होती आ रही है कौशांबी जनपद में गंगा नदी के किनारे कछार की सरकारी जमीन सोना उगल रही है इस जमीन में तरबूज खरबूजा फसल बोकर के क्षेत्र के दबंग मालामाल होते हैं जिसके बल पर वह राजनीति करते हैं गुंडई करते है लोगों पर आतंक अत्याचार करते हैं गंगा कछार की जमीन सरकार की है और स्थानीय लेखपाल इन दबंगों के घुटने में पड़े रहते हैं इसके बदले इन्हें चाटने को मिलता रहता है सरकारी जमीन पर जिसने भी कब्जा कर लिया उससे कछार की सरकारी जमीन खाली नहीं होती यदि गांव के दूसरे लोगों ने कछार की सरकारी जमीन पर खेती करने की कोशिश की तो उस पर गोलीबारी की घटना दबंग करते हैं बीते पांच दशक में क्षेत्र की कछार की जमीन को लेकर तमाम गोली की घटनाएं हो चुकी है लेकिन कभी राजस्व लेखपालों की भूमिका पर अधिकारियों ने जांच कर निलंबित नहीं किया जिससे राजस्व लेखपाल दबंग के घुटनों में गिर कर उन्हें लाभ पहुँचाने तक सीमित है और यह गोली कांड के कारण बन रहे है संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गंसरी गांव में 26 नवंबर को कछार की सरकारी जमीन पर कब्जे के लेकर हुए खून खराबे की उच्च स्तरीय जांच कर ली तो संबंधित लेखपाल के गुनाह उजागर होंगे और लेखपाल का दंडित होना निश्चित होगा
[26/11, 8:19 pm] +91 81156 50600: *मवेशियों से लदे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा, मचा हड़कंप*
*अझुवा कौशांबी* जनपद के अझुवा चौकी पुलिस ने मुखबिर से सटीक सूचना पर सैनी कोतवाली के डोरमा के पास कानपुर मार्ग से एक संदिग्ध कंटेनर को खदेड़ कर पकड़ा है। पुलिस कंटेनर को नगर पंचायत अझुवा स्थित पशु बाजार लेकर पहुंची जहां कंटेनर से 26 मवेशी बरामद हुए हैं। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, ड्राइवर सद्दाम पुत्र लतीफ निवासी गजवा थाना प्रताप पुर जनपद चतरा झारखंड ने बताया वह मवेशियों को वासन औरंगाबाद से लोड कर उन्नाव जा रहा था।
मालूम हो कंटेनर में मवेशियों के साथ अमानवीय व्यवहार कम होने का नाम नहीं ले रही है। मवेशियों के कंटेनर में ठूस ठूस कर भरा जाता है। मवेशियों को इस कदर कंटेनर में भरा जाता है है कि कई मवेशी तो गंतव्य तक पहुंचने के पहले पहले अपने प्राण छोड़ देते हैं फिर भी इन पशु तस्करों का मन नहीं पसीजता है। हालांकि कौशांबी पुलिस ने भी इन अमानवीय व्यवहार को लेकर अभियान छेड़ दिया है जिसके तहत आए दिन इन पर शिकंजा कस रही है जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर अझुवा पुलिस ने 26 मवेशियों को बरामद कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम कारवाई में जुट गई है।
[26/11, 8:19 pm] +91 81156 50600: *नकली मोबिल ऑयल बेचने पर दुकानदार पर मुकदमा*
*अझुवा कौशांबी* ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है।सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा में अभिषेक ऑटोमोबाइल में नकली मोबिल आयल का 7 कार्टून कैस्ट्रॉल मोबिल कंपनी वालों ने अझुवा चौकी पुलिस के सहयोग से बरामद किया है कैस्ट्रॉल कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी में टोल फ्री नंबर पर शिकायत जा रही थी कि कैस्ट्रॉल का लोगो लगाकर मोबिल आयल बेचा जा रहा है।जिसका संज्ञान लेकर टीम गठित की गई उस टीम ने अभिषेक ऑटो मोबाइल में मोबिल आयल का 2 हजार रुपए देकर ऑर्डर दिया तब ऑयल प्रोपराइटर ने कहा जितना जरूरत होगी उतना मोबिल आयल मिल जाएगा।जब माल देखा गया तो कैस्ट्रॉल का लोगो लगा नकली माल मिला इस संबंध में कौशांबी जिले के पुलिस उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अझुवा चौकी पुलिस की मदद से अभिषेक ऑटो मोबल आयल के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है
[26/11, 8:19 pm] +91 81156 50600: *धर्मा देवी इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन*
*अझुवा कौशाम्बी* धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी एवं महिला कल्याण विभाग कौशांबी के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी ने सर्वप्रथम माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया जिसमे विभिन्न वक्ताओं ने छात्र/छात्राओं को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों, कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही मिशन शक्ति के अन्तर्गत विभिन्न पाठ्येतर क्रिया कलापों में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर परचम लहराने वाले छात्र छात्राओं एवम् उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा अंगवस्त्र एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर अख्तर रजा, कुलदीप शुक्ला, शशि त्रिपाठी,श्री लाल बहादुर मिश्र,अमित मिश्रा,घनश्याम,अरविन्द त्रिपाठी आदि ने बच्चों को विधिक जानकारी दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.रामकिरण त्रिपाठी ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन राम शंकर सिंह ने किया।
[26/11, 8:19 pm] +91 81156 50600: *नगर पंचायत कार्यालय प्रांगड़ में मनाया गया संविधान दिवस*
*अझुवा कौशांबी* भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर आदर्श नगर पंचायत अझुवा कार्यालय प्रांगड़ में अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाया गया है। नगर पंचायत अझुवा की अध्यक्षा शांति देवी कुशवाहा और नगर पंचायत के सभासदों कार्यालय कर्मियों ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस की बधाई दी है अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह ने संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया एवम् संविधान की मूलभावना को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में मौलिक कर्तव्यों को निभाने का संकल्प दिलाया है।नगर अध्यक्षा शांती देवी कुशवाहा ने कहा देश की आजादी के बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था जिसमें गरीब,पिछड़े,शोषित, वंचित लोगों को समाज में समान अधिकार प्राप्त हो ऐसी व्यस्था संविधान में की है,बाबा साहब ने सभी वर्गों को एक समाज में रहने का अधिकार दिया है।इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव, सभासद रामबाबू मोदनवाल,सभासद सुरेश मौर्य,सभासद पप्पू सहित नगर के कार्यालय कर्मी मौजूद रहे हैं।
[26/11, 8:20 pm] +91 81156 50600: *ट्रक की टक्कर से बुलेरो सवार बराती घायल*
*दुर्घटना में घायल पांच बारातियों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अझुवा कस्वा भोला चौराहा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बुलेरो सवार बराती घायल हो गए मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की सूचना बारातियों को मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है
जानकारी के अनुसार बीती सोमवार की शाम फतेहपुर जनपद के किशनपुर थाना अंतर्गत अमनी गांव के मजरे साहब पुर से एक बारात अझुवा क्षेत्र के कानेमई गांव के मजरा पहाड़ी का पुरवा आई थी इस बारात में शामिल हुए लोगो मे 6 लोग एक बुलेरो से देर रात्रि वापस घर लौट रहे थे जैसे ही बुलेरो सवार अझुवा के भोला चौराहे से मुड़कर फतेहपुर की तरफ जाने लगे पीछे से अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने बुलेरो में टक्कर मार दी जिससे बुलेरो में बैठे धनंजय 30 वर्ष पुत्र रामसजीवन,संतोष कुमार 45 वर्ष पुत्र राम मनोहर, बऊवा 25 वर्ष पुत्र मन्ना,मोनू 22 वर्ष पुत्र रामलाल वा नन्हू 10 वर्ष पुत्र नवरंग घायल हो गए हादसा देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहां नन्हू पुत्र नवरंग की गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने रिफर कर दिया परिजन घायल नन्हू को उपचार हेतु कानपुर लेकर चले गए है।
[26/11, 8:42 pm] +91 99562 82731: *पुराने मकान को तोड़ रहे मजदूर की दबकर मौत*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव निवासी बड़कू पासी पुत्र बालगोबिन्द (बिल्ला) उम्र लगभग 25 वर्ष झलवा प्रयागराज स्थित सम्भूनाथ स्कूल के आप-पास कहीं ठेकेदार के माध्यम से पुराने मकान को तोड़ रहा था कि दीवार गिरने से मौके पर मौत हो गई चर्चाओं पर जायें तो ठेकेदार दरहा गांव का बताया जा रहा है ठेकेदार दार द्वारा लाश को एम्बुलेंस से निज निवास औधन भेजकर फरारहो गया
More Stories
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या