मणिपुर17नवम्बर24 *प्रदर्शनकारियों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- ‘आरोपियों पर कार्रवाई करें, नहीं तो…’.*
_मणिपुर में जिरीबाम में 6 लोगों का शव मिलने के बाद से हिंसा का एक और दौर शुरू हो गया।_
मणिपुर में हिंसा का भयानक दौर जारी है। बीजेपी विधायक के घर को आग लगा दी गई है। कुछ और विधायकों के आवास पर भी तोड़फोड़ और हमले हुए हैं।
मुख्यमंत्री आवास के आसपास का इलाका खाली करवा लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
भीड़ ने तेरा सपम लीकाई में भाजपा विधायक सपम कुंजाकेसोर, जिन्हें केबा के नाम से भी जाना जाता है, के आवास पर हमला किया। उन्होंने वाहनों में आग लगा दी और आवास में तोड़फोड़ की।
कीसमथोंग के सपम निशिकांत और सागोलबंद विधायक आरके इमो समेत अन्य विधायकों के भी आवास पर धावा बोल दिया।
More Stories
मणिपुर8जून25*मणिपुर एक बार फिर बुरी तरह हिंसा की चपेट में।
मणिपुर30मार्च25*भारतीय सेना ने मणिपुर में सशस्त्र बलों के साथ मिलकर हथियारों की एक बड़ी खेप जब्त की है
मणिपुर09फरवरी25*20 महीने से हिंसा, 200 से ज्यादा मौतें, हजारों बेघर…