अलीगढ़08नवम्बर24*युवती व किशोरी का बहला फुसलाकर किया अपहरण
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि पांच नवंबर की शाम पांच बजे से उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से गायब है । हाथरस के थाना सादाबाद के गांव अनताईगढ़ी निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र दलवीर सिंह व गांव का ही भूपेंद्र पुत्र रामेश्वर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गए हैं । बेटी घर से रोजमर्रा की चीजें पैंडल , झुमकी , अंगूठी , पाजेब व आठ हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है । वहीं , हाथरस रोड स्थित एक गांव निवासी महिला का कहना है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव के ही विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है । गांव का ही तालिब पुत्र अलीम बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । आरोपित पहले से ही शादीशुदा है । पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की है । किशोरी व युवती की तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है ।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।