जोधपुर18अक्टूबर*सखी सहेली ग्रुप द्वारा दीवाली क्वीन सीजन 2 का आयोजन कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया
सखी सहेली ग्रुप द्वारा दीवाली क्वीन सीजन 2 का आयोजन डिजर्ट डेस्टिनी रिसोर्ट में जोधपुर सखी सहेली ग्रुप की तरफ से दोपहर 1 से 5 बजे तक दीवाली क्वीन सीजन 2 किया गया अध्यक्ष संगीता पुरोहित ने बताया कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में 30 बच्चों ने भाग लिया की शास्त्री नगर स्थित डेजर्ट डेस्टिनी रिसॉर्ट में होने वाले इस कार्यक्रम में नितिन अरोड़ा हेमंत गहलोत दिनेश गौड़ गुरुदत्त पुरोहित और नीरज बोहरा अतिथि प्रचार मंत्री राधा भाटी ने बताया की इस कार्यक्रम का संचालन एंकर पियूष और एंकर मानसी किया इस कार्यक्रम में दौरान विशेष रूप से साउंड एसआरडीज साथ ही विशेष अतिथि के रूप में रविन्द्र सिंह भाटी थे ज्यूरी मेम्बर ज्योत्सना व्यास मोनिका सोलंकी भूमि कृपलानी आदि निर्णय लेकर विजेता घोषित किया रिपोर्ट बाय मनीष मेहता
More Stories
रायबरेली23दिसम्बर24*न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल ,सलेथू की छात्रा अनन्या सिंह ने स्कूल का नाम किया रोशन
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*