कौशाम्बी29अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[29/10, 7:31 pm] +91 81156 50600: *युवती की मौत के बाद धुमाई गांव में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*
*अझुवा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के धुमाई गांव में बीते दिन एक युवती की मौत हो गई थी जिसे परिजनों ने डेंगू से मौत का कारण बताया था जिसका समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशन किया गया था जिस पर संज्ञान लेकर अझुवा पीएचसी अधीक्षक डॉ विकास यादव ने गांव घुमाई में स्वास्थ्य शिवर का आयोजन कराया जहां 16 लोगों को दवाओं का वितरण किया गया 8 लोगों की मलेरिया डेंगू की जांच कराई गई जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।इस शिविर में एलटी सौरभ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनिला,अशोक ,संतोष,नायब राम मौजूद रहे।मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए एंटीलार्वा का पूरे गांव में छिड़काव किया गया है।
[29/10, 7:31 pm] +91 81156 50600: *पारिवारिक कलह से अजिज युवक ने रेल से टकराकर दी थी जान*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के भैरम बाबा के निकट बीती शाम सोमवार को दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के डीएफसी लाइन के अप लाइन पर एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 3 शांतिनगर निवासी उमेश 27 वर्ष पुत्र स्व. जग्गा सरोज के रूप में हुई परिजनों ने बताया युवक की ससुराल धूमाई गांव के खरका पर ससुराल थी मृतक युवक एक पुत्र और एक पुत्री का पिता था, पत्नी से मृत युवक का हमेशा विवाद रहता था।इसी गृह क्लेश में युवक ने रेल से कटकर जान दे दी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
[29/10, 7:31 pm] +91 81156 50600: *खाद के लिए मारामारी,किसान लाइन में खा रहे धक्के*
*अझुवा कौशांबी।* रबी की फसल बुआई के लिए किसान तैयारी कर दिए हैं लेकिन किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है।खाद वितरण केंद्र में दो बोरी खाद के लिए किसानों को मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह से लेकर शाम तक लंबी लाइन के बीच खड़े किसान धक्का मुक्की खाने को मजबूर हैं। इसके बाद भी उनको समय से खाद नहीं मिल रही है। इससे किसान निराश होकर घर लौट जाता है। आदर्श नगर पंचायत अझुवा में खाद बांटने की सहकारी समिति हैं। मंगलवार को किसान सहकारी समिति में लंबी लाइन लगी रही। जहां कुछ किसान एक दूसरे को धक्का मुक्की कर रहे थे। किसानों का आरोप है कि केंद्र के जिम्मेदार मशक्कत के बाद दो बोरी डीएपी खाद दे रहे है । वही अपने चहेतो को मनमानी तरीके से जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध करा रहे है ।वहीं सचिव हुकुम सिंह ने बताया 200 बोरी डीएपी खाद मंगलवार को आई थी 170 बोरी बट चुकी है। बाकी खाद किसानों को बांटी जा रही है। जब दुबारा खाद आएगी तो फिर वितरण किया जाएगा।
[29/10, 7:31 pm] +91 81156 50600: *विषैले जंतु के काटने से किशोर की मौत*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसरई गांव में शौच के लिए गए किशोर को जहरीले जंतु ने काट लिया , बेसुध अवस्था में घर पहुंचे किशोर को घरवालों ने देखा तो आनन फानन में इलाज के लिए ले गए जहां किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
अटसरई गांव का रहने वाला सूरज11 वर्ष पुत्र इंद्राज मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला था , जिसके बाद किशोर बेसुध अवस्था में पाया गया , परिजनो ने देखा तो जहरीले जंतु काटने की आशंका जताते हुए आनन फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया , किशोर की मौत की खबर पर घर परिवार में कोहराम मच गया ।
[29/10, 7:33 pm] +91 96216 39625: *अधिकारियों का आदेश नही मानते सफाई कर्मी*
*खाना पूर्ति तक सीमित है ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था*
*प्रयागराज।**भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के अनेकों गांव में सफाई कर्मियों के अजब कारनामें के चलते सफाई व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है। समय – समय पर अधिकारी सफाई कर्मियों को बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित करते हैं उसके बाद भी सफाई कर्मी चुनिंदा जगहों पर साफ – सफाई कर बेहतर सफाई व्यवस्था का दंभ भरते हैं। ग्राम पंचायतों की नालियां गंदा पानी और कचरा से भर पट गई है जिससे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया है। साफ – सफाई के नाम पर सफाई कर्मी महज खाना पूर्ति कर रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायतों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। ग्राम पंचायतों में जलजमाव होने से कई प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही है, जिसके कारण लोगों को अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम पंचायतों में जलजमाव की स्थिति महामारी या फिर गंभीर बीमारी का रूप न लेने पाए उससे पहले जिम्मेदार अधिकारी को सफाई कर्मियों के कारनामें पर संज्ञान लेना होगा और सही तरीके से ग्राम पंचायतों की साफ – सफाई कराना होगा जिससे लोगों को गंभीर बीमारी या फिर महामारी से बचाया जा सकता है।
*मिठाई खरीदने के पहले हो जाएं सावधान मिठाई के नाम पर जहर तो नहीं खा रहे हैं आप*
*घटिया पाउडर से बन रही है खोवा छेना की मिठाई कारखाने में दूध खोवा छेना का नहीं चल रहा पता*
*महीना मिलने से घटिया मिठाइयों की जांच कराने को नहीं तैयार दिखाई पड़ रहा है फूड विभाग*
*कौशाम्बी।* दूध खोवा पनीर से बनने वाली मिठाइयां इन दिनों घटिया क्वालिटी के पाउडर से बनाई जा रही हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है पाउडर से बनी मिठाइयों को खाने से पाचन तंत्र प्रभावित होता है जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है हार्ट अटैक लकवा ब्रेन हेमरेज जैसे गंभीर मर्ज से लोग पीड़ित होते हैं पाउडर की मिठाइयां खाने से लिवर फेल हो जाता है और मनुष्य लगातार अस्वस्थ रहने लगता है लेकिन दूध खोवा और पनीर से बनने वाली मिठाइयां इन दिनों बड़े-बड़े दुकानों में पाउडर से बनाया जाता है कादीपुर पेट्रोल पंप के पास गली के अंदर मिठाई का कारखाना संचालित हो रहा है और सड़क पर मिठाई का केंद्र खोला गया है इसके अलावा मंझनपुर सहित जिले के विभिन्न स्थानों में घटिया पाउडर से बर्फी छेना रसगुल्ला सहित विभिन्न मिठाइयां बनाकर बेची जा रही है जिन दुकानों में कई कुंतल मिठाई रोज बिक रही है उस दुकान में आपको 1 किलो खोवा पनीर और दूध नहीं दिखाई पड़ेगा लेकिन कई कई कुंतल दूध खोया पनीर के नाम की मिठाइयां दिन भर में बिक जाती है।
पाउडर से बनने वाली मिठाइयां दूध खोवा पनीर के मुकाबले कम कीमत में होती है जिससे आधे से कम कीमत पर इन मिठाइयों को बाजार के मिठाइयों के दुकानों तक पहुंचाया जाता है अधिक कमाई के चलते जिले के अन्य कस्बे के मिठाई दुकानदार भी कादीपुर की फैक्ट्री से मिठाई खरीद कर ले जाते हैं और जहर बेच रहे हैं अस्पताल स्कूल वा अन्य संस्थाओं द्वारा उपहार में दी जाने वाली मिठाइयां सस्ती होने के चलते इसी कारखाने से अधिक खरीदी जा रही है इसलिए उपहार पाने वाले भी जहर खाने के पहले सावधान हो जाए चर्चाओं पर जाए तो जहर बेचकर मानव जीवन के स्वास्थ्य को खराब करने वाले इन व्यापारियों से 50000 महीने फूड कार्यालय तक पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते पूरे जिले के लोगों को मौत के मुंह में धकेलना के लिए फूड इंस्पेक्टर तैयार खड़े हैं बताया जाता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा और उसके आसपास के क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक लोगों ने कौशांबी में डेरा जमा लिया है जहां पाउडर से मिठाई बनाकर मौत बाटी जा रही है मिठाई के नाम पर मौत बांटने वाली इस फैक्ट्री से दीपावली पर 1000 कुंतल मिठाई बेचने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन दूध पनीर खोवा का पता नहीं है बीते कई वर्षों से संचालित मिठाइयों के नाम पर मौत बांटने वाली फैक्ट्री की जांच करने का प्रयास अभी तक फूड विभाग के अधिकारियों ने नहीं की है जिले के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए पाउडर से बनने वाली मिठाइयों की जांच कर मिठाइयां नष्ट कराए जाने की मांग की है।
More Stories
लखनऊ24नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें
पूर्णिया बिहार 24 नवंबर 24* कसबा प्रखंड के कुल्ला पैक्स का चुनाव 26 नवंबर को।
भागलपुर24नवम्बर24*होमिओपेथीक क्लिनिक का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के कर कमलो से