जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक
जयपुर22अक्टूबर24*26 को जयपुर में आयोजित होगा राजस्थान की संस्कृति और परंपरा का घूमर महाकुंभ”
“ हज़ारों महिलाएँ सनातन धर्म और संस्कृति के साथ मनायेंगी दीपावली”
जयपुर। ओनारिका एंटरटेनमेंट की ओर से 26 अक्टूबर को अजमेर रोड स्थित पीकॉक गार्डन में शाम 5 बजे से घूमर महाकुंभ व दीपावली सेलिब्रेशन और महालक्ष्मी पूजन का आयोजन होगा। राजधानी जयपुर निर्वाण नगर स्थित एक होटल में इसका पोस्टर लॉच किया गया। जिसमे अंकित खंडेलवाल, समाजसेवी पवन गोयल, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारिणी बृजेश पाठक, समाजसेवी आलिया माहेश्वरी ,मॉडल साक्षी रितु शर्मा मॉडल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजिका ओनारिका एवम ओनारिका एंटरटेंमेंट के डायरेक्टर महिपाल सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में इस दौरान विश्वप्रसिदृध राजस्थानी लोकनृत्य घूमर का आयोजन कर प्रदेश की संस्कृति की जीवंतता को साकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में देश के जाने माने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सेलिब्रिटी एकंर अंकित खंडेलवाल कि एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम में लोकगायिका मीनाक्षी राठौड, पॉप सिंगर साहिब सिंह कोहली अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगें। कार्यक्रम के दौरान दीपदान विशेष आकर्षण होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को उपहार भी दिए जाएंगे साथ ही लक्की ड्रा भी होगा। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर घूमर रोहित शर्मा की विशेष रूप से नृत्य निदेशक होंगे कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेकअप के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ओनारिका ने बताया कि इस दौरान रैम्प शो—फैशन शो भी होगा जिसमें महिलाएं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में वेन्यू पार्टनर समुराय पीकॉक गार्डन होंगे एवम कार्यक्रम स्पॉन्सर रामगढ़ फोर्ट रेस्टोरेंट होगा।ब्रांड एम्बेसडर मीनाक्षी राठौर ब्रांड आइकन नीलम गुप्ता, ब्रांड फेस डॉ अर्चना पुरोहित रहेंगी। कार्यक्रम की सिक्योरिटी सेफ्टी स्कोर कंपनी की तरफ से रहेगी कार्यकम में जो भी महिला विनर बनेगी उसको राजस्थानी एलबम में आने का चांस मिलेगा । कार्यक्रम के संरक्षक बसंत जैन जी रहेंगे ।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं―*
लखनऊ16अगस्त25*मामूली झगड़े में अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार।
लखनऊ16अगस्त25*मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी की 195वीं जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी