बहराइच21अक्टूबर24*शिकारी के घर से जंगली कैट का मांस बरामद।
बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक
मोतीपुर बहराइच। कतर्निया घाट बताते चले की कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत मुर्तिहा रेंज में ग्राम चितलहवा का रहने वाला विक्रम पुत्र बच्चू जिसके घर से जंगली जीव कैट का मांस बरामद हुआ है प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर शिकारी को गिरफ्तार किया गया है शिकारी ग्राम चितलहवा का रहने वाला है जो बॉर्डर एरिया है बताते चलें कि इसके पास से शिकारी यंत्र छुरा बोगदा शिकारी खुड़का आदि बरामद हुआ है गिरफ्तारी टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार वन दरोगा अवनीश कुमार तथा उनकी पूरी टीम शामिल रही।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*