July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- विधानसभा पर आत्मदाह करने पहुंचा कासगंज का परिवार, मां-बेटे और बहू और 2 बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास, हजरतगंज पुलिस की परिवार को हिरासत में लिया, पीड़ित परिवार ने कासगंज पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप,, 2 लोगों को हत्या के मामले में फर्जी फंसाने का आरोप, कासगंज पुलिस ने झूठा केस दर्ज कर जेल भेजा- पीड़ित, जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा का रहने वाला है परिवार.

➡लखनऊ- महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी सरकार की व्यापक तैयारी, प्रयागराज के 9 स्टेशनों की क्षमता,सुविधा में होगा विस्तार ,महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 992 मेला स्पेशल ट्रेन ,मौनी अमावस्या पर 300 से अधिक स्पेशल ट्रेनों की सुविधा ,रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र पैदल जाने के लिए एकल मार्ग होगा,6 आपातकालीन योजनाएं भी तैयार, 90 होल्डिंग एरिया चिन्हित ,रेलवे के साथ मिलकर प्रशासन ने तैयार की व्यापक योजना , प्रयागराज जंक्शन पर एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना.

➡लखनऊ- MLA अरमान खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव, अरमान खान के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे,बीजेपी जानबूझकर घटना होने देती है-अखिलेश यादव ,प्रशासन चाहता तो बहराइच में यह घटना न होती-अखिलेश ,बहराइच की घटना में दोनों पक्ष का नुकसान हुआ-अखिलेश , बीजेपी नफरत का राजनीतिक लाभ लेती है-अखिलेश यादव,मुख्यमंत्री ने अफसरों को खुली छूट दी है-अखिलेश यादव ,उसी छूट का परिणाम है बहराइच की घटना-अखिलेश यादव ,लखनऊ में अमन गौतम की मौत पर बोले अखिलेश यादव , पुलिस की कार्यप्रणाली पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल,क्या कोई जुआ खेलेगा तो पुलिस मार देगी-अखिलेश यादव ,यूपी में न जाने कितनी जान पुलिस ले चुकी है-अखिलेश , बीजेपी लोगों पर झूठे मुकदमे लगवाती है-अखिलेश यादव

➡लखनऊ- सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने BJP पर बोला हमला, प्रशासन,पुलिस की नाकामी है बहराइच की घटना-रविदास, सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है-रविदास, बहराइच की घटना में सरकार,जिम्मेदार दोषी-रविदास, हमारी अपील है अमन,शांति कायम होनी चाहिए-रविदास, दोनों पक्षों को मिलकर रहना चाहिए-रविदास.

➡अयोध्या- धर्म परिवर्तन करने के प्रयास का मामला,तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा ,ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन की कोशिश ,पूराकलंदर थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा , पूराकलंदर के सिड़हिर पूरे मझौलिया का मामला

➡लखनऊ- J&K सरकार के शपथ ग्रहण में जाएंगे सपा अध्यक्ष, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जाएंगे श्रीनगर, नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे

➡चित्रकूट – नवजात शिशु के अपहरण का मामला,पुलिस ने तस्करी की घटना का किया खुलासा ,पीड़ित पिता सहित 5 आरोपियों को पकड़ा ,पिता ने ही डेढ़ लाख में बच्ची का सौदा किया था ,पिता को पैसा दिये बिना बच्ची लेकर हुए थे फरार ,पैसा न मिलने पर पिता ने रची थी झूठी कहानी,पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया खुलासा ,सरकारी योजना का लाभ दिलाने के बहाने अपहरण , मारकुंडी थाना क्षेत्र के डोडा माफी गांव की घटना

➡बिजनौर- पुलिस कस्टडी में लड़के की मौत का मामला,एसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई ,स्योहारा थाना अध्यक्ष अवनीत मान निलंबित ,विवेचक सुनील कुमार,मुख्य आरक्षी राजीव निलंबित ,महिला सिपाही अन्नू को भी किया निलंबित , प्रेमी युगल को दारोगा सुनील ने किया था बरामद,दबिश देकर हरियाणा के अम्बाला से किया था बरामद ,दारोगा सुनील कुमार ने प्रेमी युगल को लेकर पहुंचे थे घर ,प्रेमी युगल को लेकर शामली में अपने घर रात में रुका ,लड़के दीपक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,अपहरण करने के आरोप में लिखा था मुकदमा,दारोगा की लापरवाही से गई आरोपी लड़के की जान ,लड़के के शव का शामली में कराया गया पोस्टमार्टम , स्योहारा थाना का मामला

➡सीतापुर- सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का बयान,बहराइच में हुए बवाल को लेकर बोलीं जूही सिंह ,जूही सिंह ने भाजपा सरकार पर किया जमकर हमला ,लखीमपुर में भाजपा विधायक को थप्पड़ मारे पर बोलीं , थप्पड़ मारे जाने पर भाजपा सरकार पर कसा तंज, भाजपा सरकार में विधायक सुरक्षित नहीं-जूही सिंह , विधायक सुरक्षित नहीं,जानता कैसे सुरक्षित होगी-जूही सिंह

➡अमेठी- खेत की रखवाली करने गई बुजुर्ग महिला की मौत ,मशीन के करंट की चपेट में आने से महिला की मौत ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , रामगंज थाना क्षेत्र के गड़रियन का पुरवा का मामला

➡अमेठी- बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को लूटा ,व्यापारी से लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम ,तमंचे के बल पर लूटे 3 लाख 35000 रुपए ,व्यापारी बैंक में रुपया जमा करने जा रहा था , मोहनगंज थाना क्षेत्र के रास्तामऊ की घटना

➡अम्बेडकरनगर- बाइक सवार अधिवक्ता को ट्रेलर ने मारी टक्कर ,हादसे में एक अधिवक्ता की हुई मौत, एक घायल ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,घायल अधिवक्ता का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज , ट्रेलर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस, अकबरपुर कोतवाली के कसेरुआ के पास की घटना

➡प्रयागराज – अन्य जिलों में मूर्ति विसर्जन में हिंसा का मामला,रीता बहुगुणा जोशी ने योगी सरकार का किया बचाव ,यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है- रीता बहुगुणा ,उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं हो रहे हैं- रीता बहुगुणा जोशी ,कहा कुछ शहरों में छिटपुट घटनाएं हुई हैं- रीता जोशी,‘पुलिस और प्रशासन की सजकता से घटनाएं नहीं हुईं, ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है, लोगों को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए’

➡हरदोई- ट्रक की रिपेयरिंग करते समय लगी भीषण आग,आग लगने से दो ट्रक जलकर हुए राख ,रिपेयरिंग करते समय ट्रक की फटी डीजल पाइप ,ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग ,हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर ट्रकों में लगी आग ,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, कमलेश बॉडी रिपेयरिंग वर्कशॉप का मामला

➡बांदा- घर में युवक का फांसी के फंदे से लटका मिला शव ,युवक के गले और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान ,परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप ,कुछ ही महीने पूर्व गांव से शहर काम करने आया था ,एक ठेकेदार के अंडर में मेट का कर रहा था काम ,शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के इलाके का मामला

➡सोनभद्र- ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन,खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदलने का लगाया आरोप ,बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप ,ग्रामीणों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ,ट्रांसफार्मर ख़राब होने से ग्रामीणों को समस्या , बभनी थाना क्षेत्र के भवर गांव का मामला

➡अयोध्या- दीपोत्सव में झारखंड से दीप जलाने पहुंचेंगे 150 आदिवासी,दीपों का रिकॉर्ड बनाने के लिए बिछाए जाएंगे 28 लाख दीप ,अयोध्या में आठवें दीपोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हुई ,अयोध्या में 10 हजार स्थानीय नागरिकों को मिलेगा मौका , इस बार दीयो की संख्या बढ़ते ही घाटों की संख्या बढ़ा दी

➡आगरा- झाड़ियों में मिले महिला के शव का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का खुलासा ,महिला के साथ नहीं हुई थी कोई क्रिमिनल वारदात ,महिला को आया था कार्डियक अटैक-पोस्टमार्टम ,ट्रेन से उतरने के दौरान अटैक आने की आशंका , सोशल मीडिया के जरिए महिला की शिनाख्त की कोशिश, थाना एत्माद्दौला मोतीमहल के पास का मामला

➡सुल्तानपुर- किशोरी को छेड़ना युवक को भारी पड़ा, युवक की चप्पलों से किशोरी ने पिटाई की,विरोध पर उलटे पैर भागा बाइक सवार युवक ,CCTV में युवक की छेड़खानी की करतूत कैद ,चार दिन पहले की बताई जा रही घटना ,किशोरी की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस,आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल , लंभुआ थाना क्षेत्र के खसड़े गांव का है आरोपी

➡इटावा- दो पक्षों की महिलाओं में मारपीट का मामला, महिलाओं का मारपीट का वीडियो वायरल, किसी बात को लेकर चले लाठी डंडे, एक पक्ष की तरफ से थाने में दी गई तहरीर, मारपीट का मामला रविवार का बताया जा रहा, घटना के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस, सैफ़ई क्षेत्र के मानिकपुर गांव का मामला.

➡हापुड़- धान के कीमत को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, किसानों ने मंडी सचिव के कार्यालय का किया घेरा, कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे नाराज किसान, धान बेचने के दौरान मंडी में काटी जा रही आढ़त, मंडी में किसानों की जेब पर डाका डाल रहे बिचौलिए, धान के कीमतों में गिरावट होने से हैं नाराज,किया प्रदर्शन, आक्रोशित किसानों ने सड़क पर जाम लगाया, मंडी सचिव का किसानों से वार्ता का प्रयास रहा विफल, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नवीन मंडी का मामला.

➡हापुड़ – हाईवे पर दौड़ते समय खराब हुई रोडवेज बस, बस खराब होने से यात्रियों को हुई परेशानी,, गस्त के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस, एसओ समेत पुलिसकर्मियों ने बस में लगाया धक्का, रोडवेज बस को धक्का लगाते वीडियो वायरल, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित हाईवे का मामला

➡मुरादाबाद- घर में घुसकर बदमाशों ने 3 महिलाओं का गला रेता, एक महिला की मौके पर मौत,2 की हालत गंभीर, दिनदहाड़े बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, घायल महिलाओं को अस्पताल में कराया भर्ती, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, कांठ थाना क्षेत्र के दरियापुर रफातपुर का मामला.

➡आगरा- यमुना नदी किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव, हत्या कर नदी में शव फेंके जाने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हत्या आत्महत्या के हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस, एत्मादौला क्षेत्र यमुना नदी किनारे का मामला.

➡आगरा- नाबालिग युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, पार्टी के बहाने शराब पिलाकर दुष्कर्म का आरोप, हॉस्पिटल की कैंटीन में काम करती है पीड़िता, दो थानों के सीमा विवाद में नहीं हो रही सुनवाई, अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद केस दर्ज, मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस , आगरा के एत्माद्दौला थाने में दर्ज हुआ केस.

➡प्रयागराज – रविवार को जिले में तीन नए डेंगू मरीज मिले, जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 129 पहुंची, अब तक जिले में शहरी क्षेत्र में 97 डेंगू मरीज मिले, अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 32 डेंगू के मरीज मिले हैं, कटरा, लूकरगंज,मोहत्सिमगंज में मिले डेंगू मरीज, कटरा में 58 वर्षीय व्यक्ति डेंगू संक्रमित मिला, लूकरगंज में 26 वर्षीय युवक डेंगू संक्रमित मिला, मोहत्सिमगंज में 24 वर्षीय महिला डेंगू संक्रमित मिली, जिला मलेरिया अधिकारी ए.के सिंह ने दी जानकारी.

➡बहराइच – बहराइच में हिंसा,बवाल के बाद भारी पुलिस बल तैनात, 4 SP-SSP रैंक के अधिकारी, 4 DSP को तैनात किया गया, RAF की एक कंपनी, PAC की 3 कंपनियां गश्त कर रहीं, हिंसा प्रभावित महसी इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद, अबतक 30 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

➡आगरा- ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म का आरोप. धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का भी आरोप. धर्म परिवर्तन न करने पर टुकड़े करने की धमकी, सहेली के जरिए आरोपियों से हुई थी मुलाकात, दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, हिंदूवादियों ने मामले में किया था उग्र प्रदर्शन, लिखित शिकायत के बाद 4 आरोपियों पर केस दर्ज, मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस , आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से हड़कंप,कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला महिला का शव ,पुत्रवधू की मौत से आहत ससुर ने भी फंदे से लटकर दी जान ,विवाहिता के परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप ,घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, विवाहिता और ससुर की मौत से परिजनों में कोहराम, घुंघचाई थाना क्षेत्र के गुलड़िया भूपसिंह की घटना

➡आगरा- 7 क्विंटल सिंघाड़े जब्त करने पहुंचे नगर निगम अधिकारी , VVIP रोड पर सड़क पर रखकर बेचे जा रहे थे सिंघाड़े,सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर अभियान ,फल, सब्जियों की ठेल धकेलों को हटा रोड किया गया साफ ,5 हजार का जुर्माना वसूल कर व्यापारी को सौंपा माल वापस,कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त ने VVIP रोड का किया था निरीक्षण ,सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दिए थे निर्देश , नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल टीम की कार्रवाई

➡कन्नौज- कोतवाली से फरार वारंटी को पुलिस ने पकड़ा, लघुशंका करने के बहाने कोतवाली से हुआ था फरार,पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार , कन्नौज के तिर्वा कोतवाली का मामला

➡फर्रुखाबाद- कोल्ड स्टोर से आलू लेने आए किसान की बाइक चोरी, बाइक सवार चोर किसान की बाइक लेकर हुए फरार ,किसान कोल्ड स्टोर में गया था आलू पर्ची जमा करने ,वापस आने पर किसान की बाइक मौके से हुई गायब , मंडी समिति के पास रस्तोगी कोल्ड का मामला

➡उन्नाव- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, खेत में जानवर चराने गए किशोर लटका मिला शव, गांव के बाहर खेत में नीम के पेड़ से शव लटका मिला, सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन सीएचसी लाए, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का मामला.

➡उन्नाव- नदी के किनारे स्कूटी, दुपट्टा,मोबाइल मिला , महिला के नदी में छलांग लगाने की आशंका, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, गोताखोरों की मदद से चलाया सर्च अभियान, पिछले एक घण्टे से गोताखोर कर रहे तलाश, हसनगंज के मोहान स्थित सईं नदी का मामला

➡मुजफ्फरनगर- नौकर को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, मामा भांजे में हुआ जमकर विवाद, मामा ने घर में खड़ी बाइक में लगाई आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, पुलिस ने मामा भांजे का 151 में चालान किया, बुढाना कोतवाली के भैसाना गांव का मामला.

➡कासगंज- अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 5 लोग अरेस्ट , गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 5 बाइकें व 12 बाइकों की चाबी की गई बरामद, गिरोह के सभी सदस्य कासगंज जिले के निवासी, गंजडुंडवारा पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार

➡फतेहपुर- 25 हजार के इनामी वीर सिंह यादव गिरफ्तार, सुल्तानपुर घोष और थरियांव थाने में दर्ज है केस, सुल्तानपुर घोष थाने में गैंगस्टर का दर्ज है केस, शातिर वीर सिंह लंबे समय से चल रहा था फरार, खागा कोतवाली पुलिस ने खागा से किया गिरफ्तार.

➡हरदोई- दो बाइकों की आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत, पाली बाजार,घर से सब्जी लेने जा रहा था युवक , पाली क्षेत्र के रत्नापुर पुलिया की घटना

[14/10, 7:39 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
पूराकलंदर क्षेत्र में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन करने के प्रयास का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, तीनों को भेजा जेल, थाना पूराकलंदर के सिड़हिर पूरे मझौलिया गांव में चल रही थी प्रार्थना सभा, हिंदू संगठन ने लगाया था धर्म परिवर्तन करने का आरोप।
[14/10, 7:39 pm] +91 87380 48060: *बहराइच में नहीं रुक रही थी हिंसा,सीएम योगी ने दिया आदेश तो पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे एडीजी एलओ*

बहराइच।उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला पिछले कई महीनों से भेड़िए के आतंक की वजह से चर्चा में बना हुआ था।नवरात्र से पहले भेड़िए का आतंक खत्म हुआ तो मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई।पत्थरबाजी और आगजनी के बाद गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई।युवक की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया।गुस्साई भीड़ ने कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया।अस्पताल और कार में भी आग लगा दी गई। हालात लगातार बेकाबू हो रहे थे। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया तो एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश हाथ में पिस्टल लेकर खुद सड़क पर उतर गए।

एडीजी एलओ अमिताभ यश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ मेंउ पिस्टल लेकर लहराते हुए आगे बढ़ रहे हैं।हालांकि एडीजी एलओ के सड़क पर उतरने के कुछ समय बाद हालात ठीक होने लगे और मामला शांत हो गया।सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

*विधायक के समझाने पर माने परिजन*

बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के परिजन न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रदर्शन में लगभग पांच हजार लोग शामिल हुए थे। इनमें से कई लोग लाठी-डंडे लेकर भी आए थे।यही लोग उपद्रव कर रहे थे और जगह-जगह आगजनी कर रहे थे। ऐसे में पुलिस एक्शन में आई और करीब 30 उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। वहीं विधायक सुरेश्वर सिंह के आश्वासन पर महसी तहसील गेट पर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिये राजी हो गए। इसके बाद मामला शांत हो गया।

*घर-दुकान जलाए, अस्पताल में भी आगजनी*

बहराइच में जब हिंसा भड़की तो 4-5 घरों को आग के हवाले कर दिया गया,अस्पताल और शो रूम में भी आग लगा दी गई, रास्ते में खड़ी कारों में भी आग लगाई गई,उपद्रवियों ने कई घरों में पत्थरबाजी की।इस दौरान एक दिव्यांग युवक की भी मौत हो गई।दिव्यांग को बुरी तरह से पीटा गया था।हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि विकलांग के साथ यह बर्बरता किसने की।युवक की हत्या के मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से छह नामजद आरोपी हैं, जबकि चार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
[14/10, 7:39 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
साकेत महाविद्यालय की छात्रा के साथ नौ लोगों द्वारा किया गया गैंगरेप मामला, प्रभारी जिला जज ने दो आरोपी की जमानत की खारिज, आरोपी शारिक़ खान व शिवा सोनकर की जमानत अर्जी खारिज, शिवा सोनकर से हट चुकी है गैंगरेप की धारा, केवल छेड़खानी का लगा है आरोप, 2 सितंबर को थाना कैंट में दर्ज हुआ था नौ लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा, सभी आरोपी है जेल में, वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने पीड़िता छात्रा की तरफ से की पैरवी।
[14/10, 7:39 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय पहुंचे अयोध्या, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक,

बहराइच बवाल मामले पर बोले संजय राय, कहा सरकार सख्ती से कर रही है कार्रवाई, नहीं बचेंगे दोषी,

संजय राय का बयान, बहराइच में दंगा होने की सूचना प्रदेश सरकार को भी है और पार्टी को भी है सरकार उसको ठीक ढंग से हैंडल कर रही है, आज एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दोनों बहराइच में है,जिला प्रशासन कड़ाई से दंगाइयों से निपट रहा है, जिन लोगों की भी गलतियां हैं उनको सरकार दंडित करेगी, उनके साथ सख्त कार्रवाई होगी,

उपचुनाव को लेकर बोले संजय राय, कहा भाजपा केवल चुनाव के समय ही काम नहीं करती है बल्कि हमेशा अपने संगठन की गतिविधि सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करती रहती है, चुनाव में सबसे अच्छी तैयारी भाजपा की है और निश्चित रूप से जो उत्तर प्रदेश की दसों विधानसभा में उपचुनाव है अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा व पड़ोसी जनपद की कटहरी, यह सभी चुनाव भाजपा भारी अंतर से जीतेगी जैसे बहुत अच्छे मार्जिन से हरियाणा में जीती है,

मिल्कीपुर सीट से भाजपा का प्रत्याशी घोषित न होने पर बोले संजय राय, कहा हमारे पार्टी की एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है, हमारी पार्टी परिवारवादी पार्टी नहीं है, उनकी एक परिवार की पार्टी है, जब उनका मुखिया चाहेगा रात में प्रत्याशी घोषित कर देगा, यह भी देखा गया है सपा के लोग प्रत्याशी बदलते भी बहुत हैं, लोकसभा चुनाव में बार-बार प्रत्याशी बदल रहे थे, भाजपा की संसदीय बोर्ड है, केंद्रीय चुनाव समिति है प्रदेश चुनाव समिति है, दिल्ली में बैठक हो चुकी है जल्द से जल्द भाजपा सभी दसों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देगी – संजय राय भाजपा प्रदेश महामंत्री

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.