July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उन्नाव14अक्टूबर24*ग्राम के दबंग व्यक्तियो द्वारा कमजोर असहाय व्यक्ति के प्लाट पर किया गया कब्जा। 

उन्नाव14अक्टूबर24*ग्राम के दबंग व्यक्तियो द्वारा कमजोर असहाय व्यक्ति के प्लाट पर किया गया कब्जा। 

उन्नाव14अक्टूबर24*ग्राम के दबंग व्यक्तियो द्वारा कमजोर असहाय व्यक्ति के प्लाट पर किया गया कब्जा। 

उन्नाव से स्वाति पाल की रिपोर्ट यूपीआजतक

प्रार्थी शत्रुघन पुत्र छोटा निवासी घनइया शुक्लागंज थाना गंगाघाट तहसील व जिला उन्नाव का है प्रार्थी ने बताया कि, 1581 स्क्वायर फिट आवासीय भूमि ग्राम सन्ता खेडा मजरा पीपर खेडा गैर एहतमाली में खरीदी थी। प्रार्थी ने उक्त भूमि पर दो कमरे व उसके सामने छप्पर डाल करके रहता है। शेष सहन की भूमि आगे पड़ी हुयी है। पैसे के अभाव में प्रार्थी ने अपने आगे की सहन की भूमि को बनवा नही सका और पड़ोस में रहने वाले रामशंकर पुत्र लक्ष्मण व सुरेश पुत्र रामशंकर जो बहुत ही शेरे पुस्त व दबंग किस्म के व्यक्ति है। प्रार्थी के सहन को लेकर उक्त लोगो ने जबर जस्ती कब्जा कर लिया है। मना करने पर यह कहा की ज्यादा उछलोगे तो इसी जमीन में तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को मार कर दफन कर देगे। प्रार्थी एक गरीब निर्धन परिवार वाला व्यक्ति है। इसलिए कोई लडाई झगडा नही करना चाहता है और उक्त लोग लड़ाई पर अमादा होकर दल व बल के साथ प्रार्थी की भूमि को अधिग्रहण करना चाहते है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्तियो से मेरे सहन की भूमि को अधिग्रहण करने से मुक्त कराकर तथा उपरोक्त व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।

प्रार्थी शत्रुधनश,त्रुघन पुत्र छोटानि,वासी घनइया शुक्लागंज थाना गंगाघाट तहसील व जिला उन्नाव

मो0नं0 9696036143

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.