कानपुर नगर3अक्टूबर*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर 4 अक्टूबर, 2024 को अपना 89वां स्थापना दिवस मना रहा है।
आपको अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रहा हूं कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर ,
4 अक्टूबर, 2024 को अपना 89वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस गौरवमयी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया, माननीया राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले , खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, होंगीं। मुख्य अतिथि महोदया के साथ श्रीमान संगीत जी , निदेशक, शर्करा, खाद्य तेल एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार , भी पधार रहे हैं। इस अवसर पर माननीया मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान में एक अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त टिशू-कल्चर लैब का शिलान्यास किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही संस्थान के पूर्व छात्रों को उनके द्वारा शर्करा एवं आसवनी उद्योग को दिये गये उल्लेखनीय योगदान के लिये मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा “शर्कराश्री” पुरस्कार एवं देश के प्रगतिशील गन्ना उत्पादक किसानों को भी सम्मानित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
आपसे अनुरोध है कि इस भव्य कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज हेतु एवं अपने सम्मानित दैनिक पत्र में प्रकाशित करने के लिये कृपया अपने फोटोग्राफर एवं रिपोर्टर को संस्थान की शर्करा सौध में 4 अक्टूबर, 2024 को पूर्वान्ह 9.30 बजे भेजने की कृपा करें एवं उपरोक्त को आज के कार्यक्रम /डायरी मे प्रकाशित करने की कृपा करे । धन्यवाद ।
भवदीय
( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*