December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर12अक्टूबर*ब्लू सिटी दिवा और ग्रूप डान्स कॉम्पटिशन

जोधपुर12अक्टूबर*ब्लू सिटी दिवा और ग्रूप डान्स कॉम्पटिशन

जोधपुर12अक्टूबर*ब्लू सिटी दिवा और ग्रूप डान्स कॉम्पटिशन
जोधपुर, विशाखा ब्यूटी पार्लर, द बाईसा हुकुम इवेंट मैनजमेंट,राज कला एवं संस्कृति शोध संस्थान द्वारा मिस एंड मिसेज ब्लूसिटी दिवा और ग्रूप डान्स कॉम्पटिशन 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । आयोजनकर्ता निशा पंवार, डिम्पल व्यास, रश्मि शर्मा व सुनिता शर्मा ने बताया, कि मिस एंड मिसेज ब्लूसिटी दिवा और ग्रुप डान्स कॉम्पटिशन 2021 ओडिशन चल रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य सरस्वती गौड़, राजस्थान संगीत नाटक एकेडमी पूर्व सचिव महेश पवार, डॉ. नवीन कुमार श्रीमती काजल मखीजा ,अयोध्या प्रसाद गौड़, जज डॉ. श्रीमती कल्पना तोमर, मिस खुशी, कल्पना चंपावत मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट (PRO), डॉ. नरेंद्र शर्मा साइकोलॉजिस्ट, सेलिब्रिटी गेस्ट कोमल राय, आरजे पीयूष ,वर्तिका कट्टा स्पेशल गेस्ट कृतिका चौधरी ,बिट्टू सिंह, एकता, मुस्कान ,जिसमें 30 युवतियां भाग लिया। इसके प्रतिभागियों मॉडल ड्रेस डिजाइनर महक creationको ओडिशन के लिए प्रथम राउण्ड के आयोजन के साथ ही प्रतियोगिता का फ़ाइनल राउंड ताज हरि महल में 10 अक्टूम्बर को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन आरजे राहुल एवं शीतल बोहरा कर रहे है।इस प्रतियोगिता में विनर रहे मिसेज कैटेगरी में शीतल देवड़ा सोनिया सिंह चंचल प्रजापत मिस में विनीता हरलानी दीक्षिता कोमल पवार, नृत्य कैटेगरी में अजमेर से प्रथम स्थान रवीना, सेकंड विनर ग्रुप रुद्रा और दीया तीसरे स्थान पर मंजू रहे।

रिपोर्टर मनीष मेहता ,चेतन चौहान

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.