मथुरा26सितम्बर24*उपनिबन्धन कार्यालय मथुरा के स्थानांतरण के विरोध में वकीलों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दे कि उ0नि0 कार्यालय जो वर्तमान में जिला परिषद मथुरा के सामने सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, जैसे सुनने में आया है कि नये किराये के भवन रीजैन्सी गार्डन भूतेश्वर रोड़ बी एस ए कॉलेज के सामने स्थानान्तरण किया जा रहा है, उक्त गार्डन मथुरा जो बड़े बस स्टेण्ड के पास व बी0एस0ए० कॉलेज के सामने मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिसके आस-पास में कई महाविद्यालय व विद्यालय है, तथा गार्डन के पास में अन्तराज्यीय बस अड्डा है, जिस कारण बहाँ हर समय पर भारी यातायात भारी वाहनों व छोटे वाहनों का बना रहता है, और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, इसलिए दूर दराज से बैनामा करने व कराने वाले आने वाले व्यक्तियों को उक्त स्थल पर काफी परेशानी होगी, इस स्थल पर भूतेश्वर मथुरा से लेकर बसस्टेण्ड के पास रेलवे पुल तक सड़क पर बरसात के दिनों करीब 4-5 फीट पानी भर जाता है, जिससे रेजीडेंसी मैरिज होम के सारे मुख्य मार्ग जलभराव होने के कारण बन्द हो जाते है, वर्षा के समय वहाँ से निकलना दुर्लभ हो जाता है, और आवागमन वाधित हो जाता है, ऐसी स्थिति में कार्यालय में आने जाने में मुशिकल हो जायेगा,
अखबार में जो किराये के लिये निविदा आमन्त्रित की गयी थी, उसमें सिविल लाइन्स से मुख्य शाखा एस बी आई के निकट तक स्थान किराये के लिये लिखा था, जो स्थान किराये पर लिया जा रहा है, वह स्थान निविदा के विपशीत हब 8 स्थान है, तथा कार्य -कराने वाली जनता के लिये अनुपयुक्त है। ऐसी | में निवेदन है कि जनता के हित के लिये सिविल लाइन मथूरा के पास जहाँ पर बैंक, पुलिस मुख्यालय जिला प्रशासन कार्यालय एवं, रजिस्ट्री कार्यालय का रिकॉर्ड रूम भी कलेक्ट्री परिसर में स्थित है, तथा उक्त नया कार्यालय भी सिविल लाईन / कलैक्ट्रेट परिसर में ही होना चाहिए, जिससे मथुरा जिले की समस्त जनता को रजिस्ट्री कराने आने पर कोई परेशानी न हो, तथा हम आपका ध्यान इस बात के लिये भी कराना -चाहते है, कि जिस स्थान पर गन्दा नाला बहता हो, तो वहाँ पर एठसी0 , व् कम्प्यूटर कार्य नहीं करते है, जिससे आपके विभाग के उपकरण आये दिन खराब होगें, तथा कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुये अगर आपके विभाग द्वारा वहॉ से उक्त कार्यालय को नहीं हटाया जाता है तो कार्यालय में कार्य करने वाले समस्त अधिवक्ता व दस्तावेल लेखक व अन्य स्टाफ के लोग एक वृहद आन्दोलन करने को मजबूर होगें व वाध्य होगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप अधिकारीगण व आपके विभाग की होगी।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद बायोलॉजीकल टेस्ट के बहाने दाखिला प्रक्रिया मे हुई धांधली*
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*