रूडकी26सितम्बर24*,पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आक्रोश रैली
एंकर , पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के आवाहन पर रुड़की के राजकीय इंटर कॉलेज से उप जिलाधिकारी आवास तक एक विशाल पेंशन मार्च निकाला गया। मार्च की अगवाई विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष मंत्रियों द्वारा की गई। मार्च का समापन माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित करके हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में एकत्र जिले भर के संपूर्ण विभागों के शिक्षक कर्मचारियों की संख्या हजारों में रही ।सभी ने एक स्वर में तत्काल पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की पुरजोर मांग उठाई ।शिक्षक कर्मचारियों ने सरकार से 2004 में लागू न्यू पेंशन योजना और हाल ही में घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि पुरानी पेंशन स्कीम देश भर में बहाल नहीं की गई तो पूरे भारत में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली के नेतृत्व में कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।
आज की सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है और जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो निरंतर आंदोलन चलता रहेगा । जिला मंत्री दीपक चौहान ने बताया कि यह सारी नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों को कतई भी स्वीकार नहीं है लिहाजा पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।संगठन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने बताया कि ये सभी पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ छलावा है तथा कर्मचारी किसी भी सूरत में इन्हे स्वीकार करने को तैयार नहीं है। संगठन के जिला प्रभारी सदाशिव भास्कर ने बताया कि इन असंवैधानिक योजनाओं के विरोध हेतु देशभर के शिक्षक कर्मचारी लामबंद है तथा हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करा कर रहेंगे ।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान तथा जिला मंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संगठन निरंतर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ता रहेगा ।
राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के अध्यक्ष हरेंद्र सैनी एवं मंत्री रविंद्र रोड ने सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की ।प्राथमिक शिक्षक एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं मंत्री दर्शन सिंह पवार ने कहा कि हम देश में एवं प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल होने तक चुप बैठने वाले नहीं है। उत्तराखंड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के जिला मंत्री ललित मोहन जोशी ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ही वह बैनर है जो एक दिन देश में निश्चित रूप से पुरानी पेंशन बहाल कराएगा। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन सैनी एवं मंत्री कीरत पाल सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन बंद करके सरकार ने शिक्षक कर्मचारियों के साथ धोखा किया है इसलिए कर्मचारी अब शांत बैठने वाले नहीं है ।माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सैनी एवं मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले लड़ी जा रही लड़ाई देशव्यापी हो चुकी है और पुरानी पेंशन एक दिन निश्चित रूप से बहाल होगी।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग