अनूपपुर 26 सितम्बर 24*अवैध गांजा बिक्री करने वाले 03 आरोपी बिजुरी पुलिस की गिरफ्त मे
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)दिनांक 25/09/24 को बिजुरी पुलिस के द्वारा डोंगरियाकला तिराहे मे वाहन चेकिंग लगाई गई थी वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसायकल चेकिंग प्वाइंट मे आये जिसमे चालक के द्वारा हेलमेट नही पहना गया था जिनके द्वारा कहा गया कि हमे बिजुरी जल्दी जाना है हमारा चालान काट दीजिये आम तौर पर यातायात नियमो का उलंघन करने वाले चालान फाइन भरने मे हुज्जत करते हैं किन्तु दोनो मोटरसायकल चालकों के द्वारा चालान कटवाने का आग्रह किया गया जिससे उक्त चालकों पर संदेह हुआ, अतः मौके पर मोटरसायकल चालक एवं उसके साथी के पास रखे सामान की तलाशी ली गई जो होण्डा साइन मोटरसायकल मे पीछे बैठे व्यक्ति के पास रखे बैग से एवं हीरो ग्लैमर मोटरसायकल के चालक के पास मिले पिट्ठू बैग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन 05 किलो 600 ग्राम कीमती करीब 45000 रुपये (पैंतालिस हजार) का होना पाया गया घटना विवरण 8/20बी एन डी पीएस एक्ट के तहत अपराध है ।
अतः उपरोक्त मोटरसायकल के चालक एवं सवार 01. राजकुमार गुप्ता पिता स्व. परदेसीलाल गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरद थाना भालूमाड़ा, 02. जितेन्द्र साहू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष एवं 03. पुरषोत्तम यादव पिता चंदन यादव उम्र 34 वर्ष दोनो निवासी ग्राम चंगेरी थाना कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है । आरोपीगणो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गाँजा वजन 5 किलो 600 ग्राम , दो मोटरसायकल एवं तीन नग मोबाइल जप्त किये गये हैं जो कुल कीमती 171000 (एक लाख एकहत्तर हजार) रुपये करीबन का मसरुका है आरोपीगण उपरोक्त अवैध गाँजा बिजुरी एवं रामनगर थाना क्षेत्र मे अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बता रहे हैं ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बिजुरी निरी विकास सिंह, सहित बिजुरी के सभी पुलिस कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा