मथुरा26सितम्बर24*4 अभियुक्तगण को कुल 19 किलो 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मय कार HYUNDAI Accent के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 26 सितम्बर 2024* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा* के आदेशानुसार नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा मय टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.मनीष पुत्र गिरधारीलाल निवासी ग्राम गाजीपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा उम्र 36 वर्ष 2.मोनू पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी गोविन्दपुरी A– 689 कालकाजी थाना कालका जी दिल्ली उम्र 33 वर्ष 3.राजेश खलको पुत्र फगुआ खलको मूल निवासी राउरकेला थाना राउरकेला जिला सुन्दरगढ उडीसा हाल निवासी म0न0 बी 13 ओखला इण्डस्ट्रियल स्टेट नई दिल्ली उम्र 55 वर्ष 4.रमेशपाल उर्फ कालू पुत्र श्री रामकुमार पाल निवासी एम0एन0जी0ओ0 सेट स्टीफन हास्पीटल तीस हजारी दिल्ली उम्र 40 वर्ष को 19 किलो 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ राया कट चौकी से करीब 100 मीटर नोएडा कट की तरफ यमुना एक्सप्रेसवे सुनसान स्थान से दिनांक 26.09.2024 को समय 01:30 बजे मध्य रात्रि गिरफ्तार किया, जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर मु0अ0सं0 0310/2024 धारा 08/20/29/60 N.D.P.S. Act पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. मनीष पुत्र गिरधारीलाल निवासी ग्राम गाजीपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा उम्र 36 वर्ष,
2. मोनू पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी गोविन्दपुरी A– 689 कालकाजी थाना कालका जी दिल्ली उम्र 33 वर्ष,
3. राजेश खलको पुत्र फगुआ खलको मूल निवासी राउरकेला थाना राउरकेला जिला सुन्दरगढ उडीसा हाल निवासी म0न0 बी 13 ओखला इण्डस्ट्रियल स्टेट नई दिल्ली उम्र 55 वर्ष,
4. रमेशपाल उर्फ कालू पुत्र श्री रामकुमार पाल निवासी एम0एन0जी0ओ0 सेट स्टीफन हास्पीटल तीस हजारी दिल्ली उम्र 40 वर्ष ।
*बरामद माल का विवरण:-*
1- 19 किलो 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
2- कार रंग सफेद HYUNDAI Accent रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 7CN 5742 ।
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 0310/2024 धारा 08/20/29/60 N.D.P.S. Act थाना राया मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्र0नि0 अशोक कुमार थाना राया, मथुरा
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना राया, मथुरा
3. उ0नि0 दीपक दोहरे थाना राया मथुरा
4. उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया, मथुरा
5. है0का0 671 रघुवीर सिंह थाना राया मथुरा
6. है0का0 456 संजीव कुमार थाना राया मथुरा
7. का0 1202 रवि कुमार थाना राया मथुरा
8. का0 682 हरगोविन्द थाना राया मथुरा
9. का0 1052 मोहित कुमार थाना राया मथुरा
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,