December 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25सितम्बर24*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक नाबालिग गुमशुदा लडकी को किया सकुशल बरामद ।*

मथुरा25सितम्बर24*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक नाबालिग गुमशुदा लडकी को किया सकुशल बरामद ।*

मथुरा25सितम्बर24*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक नाबालिग गुमशुदा लडकी को किया सकुशल बरामद ।*

मथुरा संवाददाता ÷बृजभूषण शर्मा क्राइम रिपोर्टर वृंदावन यूपी आज तक

आज दिनांक 25.09.2024 को प्रातः प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग लड़की फराह खान पुत्री कुन्जा खान निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली शहर जिला मैनपुरी (उ0प्र0) उम्री करीब 10 वर्ष जोकि माँगने खाने का काम करती है जो मछली मार्केट (भरतपुर गेट) से कल दिनांक 24.09.2024 से कहीं गुम हो गयी है ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर सकुशल बरामदगी किये जाने के आदेश पारित किये गये जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा व सी.डब्लू.सी. मथुरा की मदद से नाबालिग गुमशुदा फराह खान पुत्री कुन्जा खान निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली शहर जिला मैनपुरी (उ0प्र0) उम्री करीब 10 वर्ष को सकुशल बरामद कर उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा पुलिस की भूरि – भूरि प्रसंशा की गयी है।

*बरामदगी टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना कोतवाली जिला मथुरा
2. उ0नि0 श्री प्रदीप चन्द्र मिश्रा (चौ0प्र0 भरतपुर गेट) थाना कोतवाली
3. म0उ0नि0 कंचन थाना कोतवाली जिला मथुरा
4. म0का0 1486 मनीषा थाना कोतवाली
5. का0 1417 पिन्टू थाना कोतवाली जिला मथुरा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.