अनूपपुर 23 सितम्बर 24*अनूपपुर को मिलेगा जिला मुख्यालय का स्वरुप — कलेक्टर हर्षल पंचोली
पत्रकारों ने की कलेक्टर से नगर विकास की चर्चा – उन्हे दी जन्मदिन की शुभकामनाएँ
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 सितंबर / अनूपपुर नगर में विकास की असीम संभावनाएँ हैं। रेलवे ओव्हर ब्रिज, बायपास मार्ग बनने के साथ ही यहाँ बहुत से नये विकासात्मक कार्य शीघ्र शुरु होंगे। जिसके कारण अनूपपुर का स्वरुप जिला मुख्यालय के रुप में और भी सुन्दर हो जाएगा।
उपरोक्त विचार कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान व्यक्त किये। 23 सितंबर को कलेक्टर पंचोली को जन्मदिन की बधाई देते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे और मनोज द्विवेदी ने नगर विकास के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।
पत्रकारों ने श्री पंचोली को गुलदस्ता भेंट कर उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*