कानपुर नगर10अक्टूबर*बजरंग दल की सूचना पर चकेरी पुलिस ने पकड़ा अवैध बूचड़खान
देशमोर्चा/अजय सिंह
बजरंग दल की सूचना पर कानपुर जनपद चकेरी पुलिस ने अवैध बूचड़खाने पर धावा बोला चकेरी थाना क्षेत्र के डी ए मार्केट जाजमऊ पर कई महीनों से चल रहा था अवैध बूचड़खाना। जिसकी भनक लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चकेरी पुलिस को सूचना दी चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा मय फोर्स के बूचड़खाने पहुँचे। छापेमारी की सूचना पर मकान मालिक जुगनू उसका सहयोगी इरशाद और उसके अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है बूचड़खाने पर भारी मात्रा में पशुओं के अवशेष व कुन्तलों माँस बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपने कब्जे पर लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा मौके की स्थिति को देखते हुए बूचड़खाने के आसपास भारी फोर्स बल व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हेमंत सेंगर विभाग संयोजक अमरनाथ अजय सिंह कौशलेंद्र त्रिपाठी आकाश यादव शुभम वर्मा चेतन अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।