January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया9अक्टूबर*खेत मे काम करते समय युवक को आया हार्ट अटैक। हस्पिटल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत।

औरैया9अक्टूबर*खेत मे काम करते समय युवक को आया हार्ट अटैक। हस्पिटल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत।

औरैया9अक्टूबर*खेत मे काम करते समय युवक को आया हार्ट अटैक। हस्पिटल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत।
एरवाकटरा (औरैया)-औरैया जनपद के कस्बा एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में बीते कल शुक्रवार की लगभग 3:00 बजे मृतक 53 वर्षीय रामवीर सिंह पाल पुत्र मीलाल अपने निजी खेत की लाह की बुवाई कर रहे थे अचानक सीने में तेज दर्द होने के कारण वह अचेत होकर गिर पड़े जिसकी सूचना पर पहुँचे परिजन उनको कटरा के एक निजी क्लीनिक में दिखाया जँहा उनका बीपी बढ़ने के कारण उनको बाहर ले जाने को बोला! जिसके चलते उनका पुत्र उन्हे उपचार हेतु इटावा ले जा रहे थे! जहा उनकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई !जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों मे चीक पुकार मच गई! पत्नी उषा देवी का रो रो कर बुरा हाल है उनके दो पुत्र हैं लालू पाल एवं राहुल पाल गांव के समाजसेवी रामऔतार पाल ने बताया कृषक की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है! इनकी आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की गई है!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar