कानपुर देहात 17 सितंबर 2024 *किसान दिवस का विकास भवन में 18 सितंबर को होगा आयोजन, कृषक करें प्रतिभाग*
शासन के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने बताया कि कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार माती में पूर्वाहन 12:00 बजे से किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक मैनेजर, नेडा एवं फसल बीमा कम्पनी के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजित कर कृषकों की समस्याओं को निस्तारित करने के साथ-साथ उपस्थित कृषकों को विभागीय योजनाओं / कार्यक्रमों एवं नवीनतम / उन्नत कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया जाता है।
उक्त के अनुक्रम मे उन्होंने बताया कि सितम्बर 2024 दिनांक 18.09.2024 (दिन बुधवार) को विकास भवन सभागार में पूर्वाहन 12:00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि आयोजित किसान दिवस में ससमय प्रतिभाग करें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी