मथुरा16सितम्बर24*बरसाना पुलिस द्वारा एक अपडेट को नशीले पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट
*थाना बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 130 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम सहित किया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी,गोवर्धन महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा द्वारा चैकिग के दौरान दिनांक 15.09.2024 को ग्राम संकेत से रिठौरा की तरफ के0आर0एस0 गेट के पास से अभियुक्त फारुख पुत्र जाकर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र 22 वर्ष को 130 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त फारुख उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 251/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत होकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
फारुख पुत्र जाकर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र 22 वर्ष ।
*अभियुक्त फारुख उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय:-*
ग्राम संकेत से रिठौरा की तरफ के0आर0एस0 गेट के पास वहद थाना क्षेत्र बरसाना,मथुरा, दिनांक 15.09.2024 समय 23.10 बजे ।
*अभियुक्त फारुख उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
130 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम पाउडर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त फारुख उपरोक्त:-*
01.मु0अ0सं0 631/2023 धारा 414,420,467,468,471 भादवि, 66सी,66डी आई.टी. एक्ट थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
02.मु0अ0सं0 251/2024 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त फारुख उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री राहुल सिंह चौकी प्रभारी नंदगांव थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
3. है0का0 309 चन्द्रप्रकाश थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
4. का0 1163 सुनील कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
5. का0 1611 शिवम कुमार थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*