*मीरजापुर से कमला कान्त की रिपोर्ट यूपी आजतक ||
मिर्जापुर16सितम्बर24*जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य*
*गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर-* 76.724 मीटर
*गंगा नदी का खतरे का जलस्तर-* 77.724 मी1टर
*दिनांक-* 16/09/2024
*समय-* 12 PM
*वर्तमान जलस्तर-* 76.50 मीटर
*वृद्धि दर-* (+)0.5 cm/hr
*तहसील सदर (कुल प्रभावित ग्राम-31)*
*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*
*2.फसल व आवागमन प्रभावित-2-* हरसिंहपुर, मल्लेपुर
*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-24-* पतारी तिवारी, नान्हुपुर, नौहां, खुटहां मौनस, हिरापट्टी, भटौली, जौसरा, बेदौली कला, बेदौली खुर्द, महड़ौरा, गौरा महड़ौरा, लालापुर, चक महड़ौरा, आराजी महड़ौरा, देवरी मु० बिरोही, बिलसड़ी, त्रिलोकपुर, सुखनई, छिल्पी, मवैया, तिलठी, मझरा, चक सेमरा, मिश्रधाप
*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-4*- बेलवन, कंतित, भटेवरा (छानबे), रानीबारी,।
*5. केवल आबादी प्रभावित ( कटान के कारण)-1* बीजर कला
*6.राहत-*
*a.* 7 नाव संचालित (3 मोटर बोट, 4 साधारण नाव)
*b.* 126 लंच पैकेट वितरित
*c.* विस्थापितों के लिए अस्थायी राहत कैम्प – पंचायत भवान, बीजर कलां, सदर में 8 परिवारों के 42 लोगों को विस्थापित किया गया है l
*तहसील चुनार (कुल प्रभावित ग्राम-24)*
*1.आबादी व फसल व आवागमन प्रभावित ग्राम-0*
*2.फसल व आवागमन प्रभावित-5-* जलालपुर माफी, धनैता,जगदीशपुर उर्फ तम्मलगंज, नकहरा,बघेडा,
*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-19-* मझरा कला,पसियाही,रामगढ़ कला, पीपराही,धन्नूपुर,मझरा खुर्द,दीनानाथ उर्फ रतनपुर, धनैता, कांतापुर,प्रेमापुर,बगही, गांगपुर,भवानीपुर, बघेड़ी, बघेडा, मनिकपुरा,शिवपुर,दामोदर पट्टी,चितरहा,केशवपुर
*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-0*-
*5. केवल आबादी प्रभावित ( कटान के कारण)-0*
*6.राहत-*
*a.* 7 नाव संचालित (5 मोटर बोट,2 साधारण नाव)
*b.* 100 लंच पैकेट वितरित
*नोट*
*1.* ग्राम बीजर कलां, ब्लॉक छानबे, तहसील सदर के समीप गंगा नदी में हो रहे कटान के दृष्टिगत ग्राम के समीपवर्ती कुल 8 परिवारों (कुल 42 सदस्य) को पंचायत भवन, बीजर कलां में अस्थायी राहत कैम्प की स्थापना करते हुए विस्थापित किया गया है l स्थापित किए गए अस्थायी राहत कैम्प में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग राहत शिविर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, सामुदायिक किचन की स्थापना, स्वास्थ्य विभाग के टीम की तैनाती, विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है l
*2.* प्रभावित ग्रामों में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपज़िलाधिकारी सदर एवं चुनार तथा तहसीलदार सदर एवं चुनार द्वारा निरंतर निरक्षण पर्यवेक्षण किया जा रहा है l
*3.* उपज़िलाधिकारी सदर एवं चुनार के स्तर पर बाढ़ प्रभावित मकानों कि आबादी को विस्थापित करने कि समस्त आवश्यक व्यावस्ताएँ कि गयी हैं l
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर