कूचबिहार15सितम्बर24*दिनहाट और कूचबिहार में तृणमूल में पुनः शामिल होने का कार्यक्रम।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल: यूपीआजतक
तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा के तीन मंडल सचिवों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ दिया। रविवार सुबह उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहार ने तृणमूल में शामिल होने का कार्यक्रम रखा. ज्ञात हो कि इस दिन किशमत दास ग्राम क्षेत्र के चार क्लबों के सदस्यों के साथ-साथ भाजपा के 3 नंबर मंडल सचिव आलोक कुमार रॉय भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आने वाले दिनों में भी इस तरह का ज्वाइनिंग प्रोग्राम जारी रहेगा. इसके अलावा इसी दिन बकडोकरा फुलका डाबरी क्षेत्र की पंचायत सदस्य सुमित्रा रॉय ने जिला अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक का हाथ पकड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दिन सुमित्रा रॉय ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकतीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास के रुझान को बनाए रखने के लिए भाजपा से विकास कार्य। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह टीम लोगों के विकास के लिए काम कर सकेगी।’
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग