हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर
साबिर पाक के 756 वें उर्स में शामिल होने पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था आज कलियर पहुंच गया। उससे पहले रेलवे स्टेशन पर उन्हें भारी पुलिस की मौजूदगी में ट्रेन से रिसीव किया गया और फिर बसों के द्वारा कलियर रवाना किया गया। इस वर्ष भी 81 जायरीनों को भारत आने का वीजा मिला। बताया गया है कि बीजे के लिए 132 लोगों ने अप्लाई किया था लेकिन उनमें से 81 को ही जियारत का मौका मिल पाया। हालांकि पिछले वर्षों में आने वाले जायरीनों के मुकाबले इस बार पाक जायरीनों की संख्या काफी कम है। आज सुबह पाक जायरीन अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। जहां पहले से ही पुलिस ने स्टेशन को छावनी में तब्दील किया हुआ था पुलिस अधिकारियों की बिना मर्जी यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*