मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर किया।
झांसी। कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गिरी, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी रहे, कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत,नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार का संयोजक संगीता पांडे एवं फूलवती श्रीवास एवं पार्षदों ने पगड़ी पहनाकर बैच लगाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा 156 वा मेला लग रहा है। आप लोगों ने इस परंपरा को बनाए रखा, सुखनई नदी को केसे अच्छा बना सकते हैं, गंदा पानी को बंद कर व शुद्ध करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, पर्यटन विभाग द्वारा केदारेश्वर मंदिर को भव्य बनाया जा रहा है। अंत मे कहा कि कार्यक्रम अच्छे से सम्पन्न हो। उद्घाटन प्रश्चात रेखा शर्मा ने अपनी मां नर्मदा देवी शर्मा पुरस्कार से हाई स्कूल एवं इंटर की एक-एक मेधावी छात्रा को सम्मानित किया, नगर पालिका द्वारा एथलेटिक्स में मथुरा में हुई नेशनल स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त रौनक जहां एवं कुमारी आलिया को सम्मानित किया । तत्पश्चात नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं सरस्वती वंदना गीत पढ़ा गया , इसके बाद एक शाम बच्चों के नाम प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात्रि तक चलती रही
कार्यक्रम में पार्षद एवं नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।