जोधपुर8अक्टूबर*डॉ गीतांजलि सोनी ने होटल राधिका मै आयोजन हुआ मास्टर मेकअप क्लास सेमिनार का
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सूर्य नगरी की डॉ गीतांजलि सोनी ने होटल राधिका मै आयोजन हुआ मास्टर मेकअप क्लास सेमिनार में 40 से अधिक students ने हिस्सा लिया जो सिर्फ जैसलमेर से ही नहीं पोकरण, बीकानेर , फलोदी , जोधपुर कई जगह से सेमिनार में हिस्सा लेने आई. डॉ गीतांजलि सोनी ने सेमिनार में मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड और स्टेप सिखाए और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट अपने ही बनाए हुए प्रोडक्ट के गिफ्ट हैंपर के साथ में वितरित किया । कार्यक्रम संचालन, दीपक सेन एवं भवानी फैब्रिक ने किया । डॉ गीतांजलि सोनी जो कि एक नेचुरोपैथी डॉक्टर कॉस्मेटोलॉजिस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है वे ब्यूटी के सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक तरीके से खुद बनाते हैं और सेमिनार में आई हुई सभी महिलाओं को कम से कम खर्चे में बिना केमिकल के प्रोडक्ट से क्लाइंट को बेस्ट लुक कैसे दे सकते हैं और उसमें अपनी कमाई कैसे निकाल सकते हैं। उसके गुण सिखाएं क्योंकि वह एक मोटिवेशनल एंड financial ट्रेनर भी है
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न