कौशाम्बी13सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[13/09, 5:26 pm] +91 72030 25344: *बंद घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर नगद उठा ले गए चोर*
*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसारी गांव में 12 सितम्बर को दिनदहाड़े बन्द घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया है घर का मालिक बगीचे पर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए थे जिससे घर में ताला बंद था मौके का फायदा चोरों ने उठाया है आशंका आसपास के लोगों पर है मामले की सूचना परिवार ने थाना पुलिस को दी केसारी गांव के राजेश कुमार मौर्य के मुताबिक चांदी की पेटी चांदी का छागल दो चैनपट्टी 8000 रुपए नगद और सोने का मंगलसूत्र आदि सामान दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोर उठा ले गए हैं चोरी गए सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जाती है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है
*रजनीश तिवारी अखंड भारत संदेश*
[13/09, 5:32 pm] +91 90050 12271: *प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर पालिका में होगा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ*
*भरवारी कौशांबी* देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ नगर पालिका परिषद भरवारी में पूर्व चेयरमैन कैलाश केसरवानी की गद्दी बस स्टॉप के पीछे प्राथमिक विद्यालय से किया जाएगा उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने दी है स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन नगर पालिका भरवारी में चलेगा और कार्यक्रम का समापन मिनी स्टेडियम में होगा स्वच्छता अभियान की सफलता को लेकर 12 सितंबर को नगर पालिका में चेयरमैन कविता पासी की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है जिसमें नगर पालिका के सभासद और कर्मचारी उपस्थित रहे
*राजू सक्सेना पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र भरवारी जनपद कौशांबी*
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*