कानपुर नगर12सितम्बर24*अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में 01 NBW बांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा NBW में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर 01 नफर वारण्टी हरेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व० दीनदयाल प्रजापति निवासी 65 ए राजापुरवा निकट जे0के0 मन्दिर थाना काकादेव कानपुर नगर उम्र करीब 30 वर्ष सम्बन्धित मू0न0 2310/21 धारा 138 एनआईएक्ट थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर को दिनांक 11.09.2023 को दविश देकर गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए वारण्टी को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट कानपुर नगर भेजा जा रहा है।
नाम पता – वारण्टी
1. हरेन्द्र प्रजापति पुत्र स्व० दीनदयाल प्रजापति निवासी 65 ए राजापुरवा निकट जे0के0
मन्दिर थाना काकादेव कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 यूटी प्रशांत सिंह चौहान थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. हे0का0 विष्णु पाल सिंह थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”