July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा12सितम्बर24*धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी का महापर्व।

मथुरा12सितम्बर24*धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी का महापर्व।

जय श्री गणेश ❤️( 🙏 श्री गणेश सेवा ट्रस्ट 🙏 )

मथुरा12सितम्बर24*धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी का महापर्व।

मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक

देशभर में श्री राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन को राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ राधा अष्टमी का त्योहार भी श्री कृष्ण के भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है
यह त्योहार कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन सच्ची श्रद्धा से राधारानी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है | इसी के साथ लाल दरवाजा तेली पाड़ा में श्री गणेश सेवा ट्रस्ट के सारे भक्तजनों ने राधाष्टमी बड़ी ही धूम धाम से मनाई…

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा 🙏

राधा मेरी स्वामिनी मैं राधे जू को दास।
जनम जनम मोहे दीजिए श्री। वृंदावनवास।।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.