हल्द्वानी11सितम्बर24*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने मीनाक्षी पाण्डेय के लेफ्टिनेंट बनने पर स्वागत कर शुभकामनाएं दी
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य योगिता बनोला के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी आवास विकास निवासी मीनाक्षी पाण्डेय के लेफ्टिनेंट बनने पर संस्था पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र पहनकर भगवान गणेश जी की प्रतिमा देकर स्वागत कर शुभकामनाएं दी
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य पूर्णिमा रजवार ने संयुक्त रूप से कहा की सीडीएस 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण रही मीनाक्षी पाण्डेय मध्यम वर्ग परिवार से निकलकर अपनी कठिन परिश्रम लगन और मेहनत की बदौलत लेफ्टिनेंट बनकर उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है क्योंकि सिर्फ इच्छा करने से सफलता नहीं मिलती बल्कि सफलता पाने के लिए अपने भीतर आत्मविश्वास को जगाकर दृढ़ संकल्पित भी होना पड़ता है क्योंकि दृढ़ संकल्प में अद्भुत शक्ति होती है जिसकी मदद से हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सभी प्रकार की चिंताओं से भी मुक्त हो जाते है और जब कोई भी व्यक्ति अपनी दिव्य आत्मा से भारतहित कार्यों के लिए प्रतिज्ञा करता है कि वह लक्ष्य प्राप्ति में सफल होकर ही रहेगा तो उसके अंदर की तमाम ऐश्वर्यशाली शक्तियां आश्चर्यजनक रूप से प्रकाशित होने लगती है जिससे व्यक्ति को भगवान के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त होती है इसलिए हर भारतीय का यह परम कर्तव्य है कि भारतहित के लिए सब कुछ कर गुजर जाने की जिज्ञासा हम सबके अंदर होनी ही चाहिए जिससे हमारा भारत देश विश्वगुरु बनकर भारत का विश्व विजयी तिरंगा विश्व के पटल पर बड़ी शान से हमेशा लहराता रहे
इस दौरान स्वागत करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार योगिता बनोला पूर्णिमा रजवार रॉबिन भारती विमला पाण्डेय सीमा सिंह बच्ची सिंह उज्जवल पाण्डेय रोहतास प्रजापति अमन कुमार सूरज मिस्त्री सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें