मऊरानीपुर झाँसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक
मऊरानीपुर झांसी। 10 सितंबर 2024 परिषदीय विद्यालयों में हुए कार्यक्रम।
झांसी। विल्सन ग्रीन इंडस्ट्री संस्था के प्रतिनिधि अंशुल सिंह, विजय सिंह परिहार द्वारा कंपोजिट विद्यालय नयागांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय धायपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय बरुआमाफ में अध्यनरत विद्यालयों में कला प्रतियोगिता, के साथ साथ स्कूली विद्यार्थियों को जल शपथ दिलाई के अलावा जल को बचाने के उपाय बताए गए। वही आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओ को पोशाआहार के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ में पानी से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक रऊफ खां, अमित तिवारी, जयसिंह वर्मा, आशाराम आर्य, कपिल देव, महेश दत्त आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
इलाहाबाद08जनवरी25*IAS अफसर बनना चाहती थी 13 साल की लड़की, साध्वी बनने के लिए महाकुंभ में त्यागा संसार!*
अमेठी08जनवरी25*सराहनीय कार्य थाना इन्हौना
पंजाब08जनवरी25*शादी में DJ न बजाएं, शराब भी न पिलाएं और पाएं 21 हजार रुपये का नकद इनाम