पंजाब 10 सितम्बर 2024* 30 किलो चूरा पोस्त दो आरोपी पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे
अबोहर, 10 सितम्बर (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी रूपिंद्र सिंह, एएसआई मनजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 30 किलो चूरा पोस्त सहित सुरिंद्र कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी भागू व बिट्टु पुत्र चौधरी राम वासी बहाववाला को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर पुलिस ने लिंक रोड भागू पर नाकाबंदी कर रखी थी। दो युवकों सुरिंद्र कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी भागू व बिट्टु पुत्र चौधरी राम वासी बहाववाला को 30 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं.95, 7.9.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17जुलाई25*एलडीए ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया।
कौशाम्बी17जुलाई25*पुरानी रंजिश में हुई अधेड़ की हत्या दो गिरफ्तार*
नई दिल्ली17जुलाई25*यूपी में 7 दिन जमकर बरसेंगे बदरा,जानें अन्य राज्यों का ताजा हाल*