वाराणसी09सितम्बर24*आइसलैड व्यूटी पार्लर में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारभ्भ
वाराणसी से प्राची राय के साथ नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । आइसलैड ब्यूटी पार्लर महमूरगंज में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण निशुल्क का शुभारम्भ महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय , पूनम सिंह ,विजेता राय ने किया।. कार्यक्रम की शुरुवात भोले नाथ की नगरी काशी मे शंकर पार्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित डा राजलक्ष्मी राय , पूनम सिंह , विजेता राय, पूजा , रिमझिम , प्राची राय नीलिमा राय ने किया।
आईसलैड ब्यूटी पार्लर मे भूमिहार समाज की लडकियो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस अवसर पर महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि “आज के युग मे सभी को सुदर दिखने की चाह है इस वजह से ब्यूटीपार्लर की जरूरत सभी को है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसको करके आप अपने घर मे भी खुद का व्यवसाय कर सकती है । ”
इस अवसर पर सलोनी , साक्षी स्वाती , संध्या, समृद्धि , अर्चना , नेहा ,साधना , व्यूटी राज, विपुल, सान्या, निधि, प्रिया, रौशन आदि शामिल रहे।

More Stories
*कानपुर देहात 19 जनवरी 26*किसान दिवस का 21 जनवरी को विकास भवन सभागार माती में होगा आयोजन। .
हरियाणा 19 जनवरी 26 * सिरसा के रहने वाले पृथ्वी सिंह की लॉटरी निकली। …
नई दिल्ली 19 जनवरी 26 * अब्दुल गफ्फार पाकिस्तान में मारा गया. ..