भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*०९/०९/२४*मोजाहिदपुर थाना अंतर्गत आज नए थाना अध्यक्ष का स्वागत समारोह शांति समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित
भागलपुर बिहार मे आज नए पुलिस निरीक्षक श्री धीरेंद्र यादव ने मोजाहिदपुर थाने, भागलपुर का पदभार ग्रहण किया और उनकी अध्यक्षता में एक-दूसरे को जानने और आगामी त्योहारों के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई गई।
नए थाना अध्यक्ष के द्वारा कई बिंदुओं पर मुजाहिद पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा को लेकर त्यौहार को लेकर जुलूस को लेकर तथा मोटरसाइकिल गस्ती हो इस बिंदुओं पर चर्चा हुई और सभी से शांति समिति के सदस्यों से परिचय थाना अध्यक्ष ने किया और आश्वासन भी दिया थाना अध्यक्ष ने की हम आप लोग के साथ हैं और आप लोग का सहयोग हमको मिलता रहेगा तो काम करने पर मन लगेगा। सभी सदस्यों के द्वारा एक ही बात कही गई की हम बगैर वर्दी के आपके हवलदार हैं और हम लोग 24 घंटा आपके सहयोग में रहेंगे बैठक में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी वार्ड हैं
सभी के पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह और गुड्डू साइ इत्यादि लोग इस बैठक में शामिल हुए और एक दूसरे से परिचय भी किया गया फिर अंतिम में नए थाना प्रभारी मुजाहिदपुर के धीरेंद्र यादव को बुके , माला और चादर से उनको सम्मानित किया गया और आशा करते हुए की मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में आप पूरा ध्यान देंगे।

More Stories
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 25* दिलीप जायसवाल ने दिलाया सीमांचल को नया आयाम। ..
बिहार 15 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर विधानसभा का बजट सत्र। ..