November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून 08 सितम्बर 2024* रात होते ही शराब की दुकान का बड़ा शटर बन्द देर रात मे खुलती है छोटी खिड़की, और फिर परोसी जाती है ऑवर रेटिंग मे शराब।

देहरादून 08 सितम्बर 2024* रात होते ही शराब की दुकान का बड़ा शटर बन्द देर रात मे खुलती है छोटी खिड़की, और फिर परोसी जाती है ऑवर रेटिंग मे शराब।

देहरादून 08 सितम्बर 2024* रात होते ही शराब की दुकान का बड़ा शटर बन्द देर रात मे खुलती है छोटी खिड़की, और फिर परोसी जाती है ऑवर रेटिंग मे शराब।

शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि रात को 11:15 बजे भी छोटी खिड़की से शराब बेचने का काला खेल जारी है रुड़की में ऐसी शराब की दुकान हैं जहां रात को दुकान बंद होते ही छोटी खिड़की खुल जाती है और ओवर रेटिंग में शराब को बेचा जाता है आबकारी विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जाता है सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर शराब को बेचा जा रहा है मिडिया के खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड हुई छोटी खिड़की कारनामे मे देखिए रात को 11:15 बजे भी मालवीय चौक पर शराब की दुकान के शटर तो बंद थे लेकिन छोटी खिड़की से बेची जा रही थी शराब शराब ठेके की चोर खिड़की से आपको मनचाहे ब्रांड की शराब की बोतल मिल जाएगी। शहर में ऐसा ही हो रहा है। प्रशासन की मुस्तैदी के दावों के बीच शराब ठेकों पर धड़ल्ले से रात दिन शराब बेची जा रही है। प्रशासन भी शराब ठेकेदारों पर नकेल नहीं डाल सका है। शराब ठेकेदार रात भर शराब बेचकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कारिंदा ही रात में शराब बिक्री की सबसे अहम कड़ी है। शराब लेने के लिए शटर में बनी स्पेशल खिड़की या फिर शटर को ही खटखटाने पर कारिंदा सौदा करता है। नाइट चार्ज के बिना वो कोई शराब की बोतल नहीं देता। खास बात ये कि कारिंदा पहले कैश लेने के बाद ही शराब की बोतल खरीदार को देता है। हां रेट अच्छा देकर किसी भी ब्रांड का वो आसानी से उपलब्ध करा देता है। नाइट चार्ज में ही कारिंदे का स्पेशल कमीशन ठेकेदार की ओर से तय होता है। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योति वर्मा का कहना है कि जो लोग नियमों की धजिया उड़ा रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

बाइट– गोविन्द कुमार प्रभारी गंगनहर कोतवाल रुड़की

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.