प्रयागराज 08 सितम्बर 2024* भारतीय किसान यूनियन प्रयाग की कई गांवों में बैठक संपन्न, पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान पर दिया जोर
कोरांव प्रयागराज। रविवार को कोरांव तहसील के अंतर्गत कई गांवों में भारतीय किसान यूनियन प्रयाग की बैठक राष्टिय महासचिव अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे की अध्यक्षता में की गई। बैठक में किसानों के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से समितियों से किसानों को खाद बीज की समस्या प्रमुख रूप से देखने को मिली इतना ही नहीं बिजली पानी जैसे कई अन्य मुद्दे भी जुड़े रहें । देवरी बरहा पथरपुर बहरइचा में कई किसानों ने किसान यूनियन प्रयाग की सदस्यता ग्रहण करते हुए किसानों के समस्याओं पर विचार विमर्श के उपरांत संगठित हो कर अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया। किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश पांडेय ने संगठन की शक्ति और संगठन के लाभ के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की आप लोग संगठित हों कर ग्राम चौपाल के माध्यम से अपने गांवों में ही आप अपनी समस्याओं का खुद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर निस्तारित करने में मदद मिलेगी । इतना ही नहीं बारा में किसानों के जमीन अधिग्रहण का प्रकरण अभी कुछ महीने के पहले की बात है की किसानों की भूमि अवने पौने दाम में अधिग्रहण की जा रहीं थीं लेकिन जब किसान यूनियन प्रयाग ने आन्दोलन को गति प्रदान की तो कई दिनों चले आंदोलन के बाद निर्णय यह हुआ कि नौ सौ किसानों को एक सौ पैंतीस करोंन रूपये का मुआवजा शासन द्वारा किसानों को प्रदान किया गया । सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से श्रीनारायण तिवारी, भूपेंद्र कुमार शुक्ला , पप्पू, कृष्णकांत , छोटे लाल, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार तिवारी, कृष्ण देव तिवारी भोलानाथ तिवारी शंकर दयाल तिवारी हरिपाल सिंह चंदेल , रमाशंकर तिवारी पुष्पराज भूर्तिया सहित कई अन्य लोग सदस्यता अभियान में सामिल रहें।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर