November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कटनी06सितम्बर24*हरदुआ कला विजयराघवगढ़ के वीर सपूत प्रदीप पटेल हुए शहीद, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर*

कटनी06सितम्बर24*हरदुआ कला विजयराघवगढ़ के वीर सपूत प्रदीप पटेल हुए शहीद, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर*

कटनी06सितम्बर24*हरदुआ कला विजयराघवगढ़ के वीर सपूत प्रदीप पटेल हुए शहीद, समूचे क्षेत्र में शोक की लहर*

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम हरदुआ कला निवासी प्रदीप पटैल एक सड़क हादसे में शहीद हो गए। यह खबर आते ही समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया।ज्ञात हो की हरदुआ कला निवासी प्रदीप पटेल पिता वैसाखू पटेल उम्र 24 वर्ष, 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर थे। सिक्किम में सेना का वाहन 700 फुट खाई में गिरने की वजह से चार जवान शहीद हो गए जिनमे कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के ग्राम हरदुआ कला के प्रदीप पटेल का नाम भी शामिल है। सिक्किम के पाक्योंग जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क रूट पर सिक्किम के जुलुक जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने चार जवानों की मौत की पुष्टि की है। सभी शहीद जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुरी की एक यूनिट के थे। मृतकों में मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम हरदुआ कला के रहने वाले ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के रहने वाले क्राफ्टमैन डब्लू पीटर, हरियाणा के रहने वाले नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के रहने वाले सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। ड्राइवर समेत सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी से एनरूट मिशन कमांड यूनिट के थे।
हरदुआकला निवासी प्रदीप पटेल अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे, जबकि उनकी दो बहनें भी हैं। इस वीर सपूत के शहीद होने की खबर मिलते ही जहां शहीद के स्वजनों में मातम छा गया तो वहीं समूचे विजयराघवगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.