September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 6 सितंबर 2024 *आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

कानपुर देहात 6 सितंबर 2024 *आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

कानपुर देहात 6 सितंबर 2024 *आत्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/ तिलहन मेला का आयोजन अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), कानपुर देहात की अध्यक्षता एवं मा0 राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के मुख्य अतिथि में पूर्वान्हः 11ः00 बजे से ईको पार्क, माती, कानपुर देहात में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1050 किसानो के साथ-साथ माननीय जन प्रतिनिधियों एवं किसान नेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपरोक्तानुसार आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों यथा उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, रेशम, वन, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द्र एव इफको/कृभकों आदि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पी0एम0कुसुम एवं कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए किसानों से योजनाओं को लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को मोटा अनाज के उत्पादन एवं उपभोग को बढावा देने हेतु शासन की महत्वाकांक्षरी योजना संचालित श्रीअन्न प्रोत्साहन कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता द्वारा कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं नैनो उर्वरकों के प्रयोग को बढावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया गया। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर किसान अपनी लागत में कमी कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा किसानों को फसल सुरक्षा में उपायों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए किसानों को औद्यानिक फसलों/सब्जियों की खेती करने हेतु जागरूक किया गया। उनके द्वारा ड्रिप/स्प्रिंकलर सिंचांई एवं पर ड्राप मोर क्राप योजना से होने वाले लाभों तथा उसपर विभाग द्वारा देय अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 खलील खान द्वारा मृदा सुधार एवं फसलों में वर्तमान समय में किये जाने वाले कृषिकर्मो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। पशु वैज्ञानिक डा0 शशिकांत द्वारा पशुओं के रख-रखाव में होने वाली मौसमीय बिमारियों से बचाव के उपायों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा उन्नत कृषि निवेशों एवं कृषि यंत्रों पर विशेष अनुदान प्रदान किया जा रहा है । इसी प्रकार मोटा अनाज/श्रीअन्न के उत्पादन के लिए कृषकांे को प्रोत्साहित करते हुए श्रीअन्न की मांग व उपयोगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आय में वृद्धि करने का सुझाव दिया गया।
मा0 राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला मेला स्थल पर लगायी गयी कृषि प्रदर्शिनियों का निरीक्षण किया गया तथा कृषकों को भी लगायी गयी प्रदर्शिनी से जानकारी प्राप्त कर उसे अपना कर अपने खेतो पर प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। उनके द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कृषक, श्रमिक एवं महिला हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए महिला कृषकों को भी आगे आ कर हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता बढाने का आह्वाहन किया गया।
आयोजन स्थल पर उद्यान, कृषि, वन, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता, इफको/कृभको आदि विभागों एवं के साथ-साथ धर्मगढ बाबा कृषक उत्पादक समूह एवं खेडाकुर्सी एफ0पी0ओ0 तथा प्रगतिशील कृषक श्री राजकुमार त्रिपाठी एवं श्री बाबूलाल निषाद द्वारा अपने उत्पादों की सुसज्जित प्रदर्शनी/स्टाल लगा कर कृषकों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । कृषि यंत्र विक्रेता श्री किसान एग्रो मशीनरी स्टोर, कानपुर देहात द्वारा उन्नत कृषि यंत्रो रीपर कम बाइंडर, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रैक्टर एवं पावर ट्रिलर की प्रदर्शिनी लगा कर किसानों को उन पर कृषि विभाग द्वारा देय अनुदान आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। श्री गोपाल गौ सेवा समिति द्वारा प्रतिभागी किसानों को श्री अन्न से तैयार सावा खीर एव बाजरा के पुआ का वितरण भी किया गया।
अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा गोष्ठी/मेला में आये सभी कृषक बंधुओ/प्रगतिशील महिला किसानों को धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.