सहारनपुर06सितम्बर24*थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़*
*➡️चोरी चार मोटर साईकिलो के साथ तीन वाहन चोर भगवानपुर रोड स्थित हरियाबांस फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार*
*➡️चोरी की बाईकों के साथ साथ अवैध देशी तमंचा,कारतूस नाजायज चाकू बरामद,,सभी का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला,इस गिरोह का मुख्य सरगना बिलाल कबाडी*
*➡️इस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए थाना गागलहेडी पुलिस ने जी जान एक कर दी,भगवानपुर बिला कबाड़ी के यहां भी गई पुलिस,तब कहीं जाकर यह वाहन चो गिरोह पकड़ा गया*
*➡️जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने एक वार्ता के दौरान भी किया*
*सहारनपुर*/
बड़े ही नाटकीय ढंग से थाना गागलहेडी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बड़े वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी की बाईकों व अवैध असहले के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।यह चोर गैंग सरसावा व यमुना पार के आसपास के गांवों में भी रात्रि के समय टयूबवैलो से सामान चोरी कर फरार हो जाता था।आपको बता दें,कि इस समय अपराधो की रोकथाम हेतु इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने एक बड़ा अभियान चला रखा है।उनके दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीमे भी अपना काम तेजी के साथ कर रही है।जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए भी उनकी स्पेशल टीमे अपना काम कर रही थी।आज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली,कि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश भगवानपुर रोड से गुजरने वाले हैं।उन्होंने आंव देखा ना तांव अपनी एक बडी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार,प्रवेश शर्मा,डैनी कांस्टेबल प्रवीण,सुशांत कपिल एवम धर्मेन्द्र के साथ उस और ही निकल पड़े,जहां की इनके पास सूचना थी।जैसे ही पुलिस टीम भगवानपुर स्थित हरियाबांस फ्लाईओवर के पास दक्षिणी और बनी दुकानों के पास पंहुची,तो पुलिस टीम ने बड़े ही नाटकीय ढंग से वाहन चेकिंग अभियान छेड़ा तथा बाईक पर सवार बदमाशों के आते ही इनकी घेराबंदी कर इन तीनों वाहन चोरो मोबीन पुत्र जरीफ व अकरम पुत्र मोमीन दोनों ही निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा एवम बिलाल पुत्र मुन्ना निवासी जनपद लखीमपुर खीरी,हाल पता आनन्द विहार कालोनी कस्बा भगवानपुर जनपद हरिद्वार को पकड़ लिया।जिनकी निशानदेही पर बिना नम्बर प्लेट लगी अन्य बाईकें भी बरामद की,और यही नहीं एक देशी तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद किया।आपको बता दें,कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस तरह तरह के हथकंडे अपनाने पड़े तब कही जाकर यह वाहन चोर गिरोह पकड़ में आया,क्योंकि पकड़े गए इस गिरोह के सदस्यों ने थाना नकुड एवम थाना सरसावा क्षेत्र व यमुना पार के आसपास के गांव में लगे ट्यूबवैलों,टुल्लू पम्प इत्यादि से केबिल आदि सामान भी चोरी करने का जुर्म इकबाल किया।इन्होंने भी पुलिस टीम को बताया,कि हम लोक बाईकों को अलग अलग स्थानों से चोरी कर उनका चेसिस नम्बर मिटा देते थे,नम्बर प्लेट भी हटा देते थे,ताकि चोरी की बाईकों को कोई पहचान ना सके। मोबीन ने बताया,कि हमारे गिरोह सरगना बिलाल है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया,कि इस गिरोह को पकड़ने में हमें अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें