पंजाब 04 सितंबर 2024* बारिश ने खोली नगर निगम की पोली, मिट्टी से भरे गए खड्डे नासूर बनकर उभरे
अबोहर, 04 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सड़कों पर खड्डों बजरी व डामर से पेच वर्क करवाने की बजाये मिट्टी से भर दिया था जो गत दिवस आई बारिश से नासूर बनकर उभर आये हैं। शहरवासियों का कहना है कि यदि इन खड्डों को बजली व डामर से पेचवर्क के जरिये भरा जाता तो शायद इतनी जल्द यह खड्डे न उभरते। उन्होंने कहा कि इन खड्डों की बजह से अब आये दिन हादसे हो रहे हैं। नगर निगम को चाहिए इन खड्डों को जल्द से जल्द भरा जाये। मिट्टी की बजाये प्रोपर ढंग से बजरी व सीमेंट से पेचवर्क करवाया जाये।
फोटो:2, सड़क पर बने खडड्े।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग