मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्ज़ापुर30अगस्त24*प्रधानों ने मांग पूरी नहीं होने पर उपचुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी*
मनरेगा का भुगतान नहीं होने से ग्राम प्रधानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मनरेगा का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधान मझवा विकासखंड कार्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए और उपचुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी. प्रधानों ने कहा कि जिले के 12 ब्लॉकों में से 11 ब्लॉकों का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मझवा ब्लॉक को छोड़ दिया गया है. जब तक मनरेगा का भुगतान नहीं होगा तब क ब्लॉक के कार्यालय के गेट पर ताला बंद रहेगा. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अंदर नहीं जाने दिया जाएग. मांग पूरी नहीं होगी तो आने वाले उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे.
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*