अनूपपुर28अगस्तलड़की से छेड़छाड़ का अपराधी गिरफ्तार
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे )दिनांक 25 /8 /2024 को फरियादी किशोरी बालिका के द्वारा थाने पर छेड़छाड़,पीछा करना, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की गई थी। फरियादी किशोरी बालिका के रिपोर्ट पर थाना भालुमाडा में अपराध क्रमांक 318/ 24 धारा 75, 78, 296,351(2) बी.एन.एस. एवं 11 (5), 12, 11(4),पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद किया गया जाकर विवेचना के दौरान आज दिनांक 28/ 8 /2024 को थाना भालूमाडा के सूचीबद गुंडा तरुण पांडे पिता रामायण प्रसाद उम्र 24 साल निवासी गणेश चौक जमुना कॉलोनी थाना भालुमाडा को गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय पेश किया जाएगा आरोपी तरुण पांडे की गिरफ्तारी में एएसआई किरण मिश्रा, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक देवेंद्र तिवारी एवं आरक्षक ऋषि पासी का सराहनीय भूमिका रही है।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*