देहरादून23अगस्त24*बंजारा वाला के नैतिक विहार के लोग दहशत में, लोकल नेता अपनी खिसकती जमीन में उलझे,
सागर मलिक
बंजारा वाला के नैतिक विहार कारगी में पुश्ता गिरने से बरसात का पानी घरों में घुस रहा है, सामाजिक कार्यकर्ता से सुशील सैनी जी ने बताया कि पिछले साल ही आर सी सी का पुश्ता सिंचाई विभाग ने बनाया था, जो इस बार की बारिश में ढह गया, इससे पहले जाल लगाकर पत्थरों का पुश्ता बनाते थे, जो हर बरसात में ढह जाता है, ऐसा चार बार हो चुका है, उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत डीएम साहिबा को भी कर चुके हैं, फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, में सागर मलिक सामाजिक कार्यकर्ता मैने खुद श्री सुशील सैनी जी से बात करने के बाद आपदा प्रबंधन को अवगत कराया, और संबंधी तहसील दार श्री विवेक जी से बात भी की, पर सोची समझी गंदी राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है इन लोगों को,
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*