रीवा23अगस्त24* देह व्यापार का भंडाफोड़ ! 3 महिलाएं व 3 पुरुष पकड़ाए, रिहायसी फ्लैट में पुलिस नें मारी रेड*
*शहर के सिरमौर चैराहा स्थित तानसेन काॅम्पलेक्स का मामला, मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी, मुख्य सरगना भी गिरफ्तार*
रीवा। शहर में देह व्यापार करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पुलिस ने एक रिहाईसी फ्लैट में रेड करते हुए। मौके से महिला पुरुष मिलाकर आधा दर्जन लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस सूत्रों की माने तो मौके पर तकरीबन तीन महिलाएं तीन पुरुष के साथ रैकेट चलाने वाली एक महिला सरगना भी मिली है। पुलिस को फ्लैट के भीतर से कुछ अनैतिक सामान भी मिले हैं। जिन्हें सबूत के तौर पर जप्त कर लिया गया है। फिलहाल महिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है जहां पकड़े गए इस रैकेट के संबंध में कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल यह कार्यवाही सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन कॉम्प्लेक्स में की गई। जहां कॉम्प्लेक्स के दूसरे माले में स्थित है, एक फ्लैट में पुलिस ने रेड की कार्यवाही की है बताया गया है कि उक्त फ्लैट में पुलिस को काफी समय से अनैतिक कार्य किए जाने की सूचनाये मिल रही थी। बीती दोपहर अमहिया थाना पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी डीएसपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में छापे मार कार्यवाही की है जहां अनैतिक कार्य में संलिपित महिलाओं और पुरुषों को फ्लैट के अंदर लगे हाथ पकड़ा गया। बताया जा रहा है की कार्यवाही के दौरान रैकेट चलाने वाली एक महिला सरगना को भी पकड़ा है, जो पूर्व में भी इस तरह के अनैतिक कार्यों में संलिप्प्ट पाई जा चुकी है।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*