लखनऊ23अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को दी जा रही एंट्री, सघन जांच, आधार सत्यापन के बाद मिल रही एंट्री, परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वर्दी में एसटीएफ तैनात, सीसीटीवी कैमरे से एंट्री प्वाइंट की जांच की जा रही, पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे, पहली पाली में 10 बजे से भर्ती परीक्षा शुरू होगी
➡पीलीभीत- युवती के स्टेटस के विवाद पर चले ईंट-पत्थर,लाठी-डंडे, लाठी-डंडों, धारदार हथियार से आधा दर्जन लोग लहूलुहान, सरेआम पथराव, लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, दबंगों ने पत्थरबाजी, लाठी-डंडों से मारपीट कर फैलाई दहशत,आधा दर्जन घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, थाना बिलसंडा इलाके के मीरपुर रतनपुर गांव का मामला
➡बागपत- यूपी पुलिस परीक्षा भर्ती को लेकर पुलिस अलर्ट, केंद्र के 100 मीटर दूर तक रहेगी धारा 144, केंद्र के आस-पास की दुकानें भी रहेंगी बन्द, साइबर कैफे,कंप्यूटर आदि दुकान रहेंगी बंद, पुलिस ने दुकानदारों को किया नोटिस जारी, बागपत के 13 केंद्रों पर होगी पांच दिन परीक्षा.
➡जालौन- जालौन में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग,दुकान में भीषण आग देख लोगों में मचा हड़कंप, आग लगने से दुकानदार का लाखों का नुकसान,अराजकतत्वों के द्वारा आग लगाने का आरोप,कोंच कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी का मामला
➡कन्नौज – भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, संचालन शुरू होने से पहले ही केंद्र पर आई दरारें, केंद्र के अंदरूनी भाग की कई दीवारों,फर्श पर दरारें, लाखों की लागत से बना था एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, उमर्दा ब्लॉक के हरईपुर ग्रामसभा का मामला
➡लखीमपुर- आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया, पूर्व DSTO सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज, विद्यालयों में बाउंड्री बनवाने में घपलेबाजी की गई,आठ साल पहले भारी घपलेबाजी की गई,EOW ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
➡नोएडा – नोएडा में फर्जी IAS बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, फर्जी IAS बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार किया गया, पकड़ा गया फर्जी IAS, 2 गनर, ड्राइवर के साथ घूमता था , खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बता रहा था, दोनों गनर को भी पुलिस ने मौके से किया गिरफ़्तार, कृष्ण प्रताप सिंह खुद को IAS बता कर जालसाजी करता था,दो पिस्टल, एक गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किए गए,फेज़-1 पुलिस ने फ़र्ज़ी IAS और उसके गनर को किया अरेस्ट.
➡नोएडा – माफियाओं ने ट्रैक्टर चलवाकर 1800 पौधों को किया नष्ट,मंत्री कपिल देव अग्रवाल के रोपे पौधों पर ट्रैक्टर चलाया., राज्यमंत्री और डीएम ने 9 अगस्त को लगाए थे पौधे ,पृथला खंजरपुर गांव में लगाए गए थे 5100 पौधे , अवैध कब्जा करने की कोशिश में पौधों को नष्ट किया, सरकारी जमीन को कब्जाने के लिए 4 लोगों ने ट्रैक्टर चलाया , वन विभाग के बीट प्रभारी महेंद्र पाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट ,पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर, ट्रैक्टर जब्त किया , नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर- खनिज विभाग के होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत, ड्यूटी के दौरान गश खाकर गिरा था होमगार्ड, होमगार्ड को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, होमगार्ड सुखराम कई दिनों से चल रहा था बीमार, खनिज विभाग में होमगार्ड सुखराम की थी तैनाती
➡कन्नौज – कन्नौज में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, पीड़िता से मिलेंगे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा, कल सुबह 9 बजे पीड़िता से मुलाक़ात करेंगे देवेंद्र शर्मा, किशोरी से रेप के आरोप में जेल में बंद हैं नवाब सिंह यादव.
➡अम्बेडकरनगर – टांडा नगर पालिका की बोर्ड बैठक में हुआ भारी हंगामा, हंगामे के बीच हाथापाई के साथ जमकर हुई मारपीट, मारपीट, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हंगामे की वजह से नहीं पास हो सका मूल बजट, 1 सभासद ने सभी सभासदों पर की थी अभद्र टिप्पणी, अभद्र टिप्पणी से नाराज सभासदों ने मचाया बवाल, हंगामा देख बैठक छोड़कर बाहर भाग गए अध्यक्ष,EO, टांडा नगरपालिका की चेयरपर्सन हैं शबाना नाज़, सूचना पर पहुंची पुलिस बल ने फिर से शुरू कराई बैठक, चेयरमैन के चहेतों को काम देने से सभासदों में नाराजगी, कल नगरपालिका टांडा में हुई थी बोर्ड की बैठक.
➡गाजियाबाद – पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी, 20 केंद्रों पर 8500 छात्र देंगे परीक्षा, यूपी रोडवेज में मुफ्त सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी, सभी परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की जद में, कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी की जा रही
➡रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग में मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत, भूस्लखन से मलबे में दबे थे 4 नेपाली नागरिक, मौके से एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान, 4 नेपाली नागरिकों के शवों को बरामद किया गया.
➡देहरादून- विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी विधेयक पर लगी मुहर, प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग 4 लाख रुपए मिलेंगे, अभी तक प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपए मिलते हैं,विधायकों की सेवा शर्तों पर विचार के लिए समिति हुई थी गठित.
➡️मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने वाले हैं
PM मोदी ट्रेन से कीव पहुंच रहे हैं
रेलवे स्टेशन से सीधे होटल पहुंचेंगे मोदी
होटल से महात्मा गांधी स्टेच्यू पहुंचेंगे
करीब 7 घंटे कीव में रहेंगे PM मोदी
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*