देहरादून21अगस्त24*कन्हैया विहार को कई टुकड़ों में बांटा,
नगर निगम के परिसीमन से लोगों में आक्रोश,
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 का क्षेत्र कन्हैया विहार जो आज तक सरकारी दस्ता वेजो में कारगी ग्रांट के नाम से जाना जाता है, उसका अस्तित्व खत्म करने पर उतारू है शासन प्रशासन, इस क्षेत्र को कभी बंजारावाला में जोड़ा जाता है तो कभी देहरा खास में, जबकि कन्हैया विहार, शांति विहार, शिवालिक एनक्लेव और सचिवालय सहकारी आवासीय समिति और चांचक चौक से जुड़े तमाम इलाके इनकी जनसंख्या इतनी है कि एक नए वार्ड बनाया जा सके, पर हर बार कन्हैया विहार ही क्यों बलि का बकरा बने, कन्हैया विहार और इन तमाम इलाके के लोगों की मांग है कि या तो हमारा एक नया वार्ड बनाया जाए या फिर हम जहा है, वही रहने दो,
विरोध दर्ज कराने में, हर्षा आहूजा, सुमन साहनी, वीना गाबा, रिचा श्रीवास्तव, शोभा देवी, सुशील सक्सेना जी, सागर राजपूत जी, श्री प्यारे लाल जी, मुकेश घनवाल, खान साहब, भगवती गोदियाल जी, दिनेश सिंह जी, अशोक भाई, संजय भाई, और अन्य लोगों शामिल हुए,
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।