अयोध्या से बासुदेव यादव की रिपोर्ट..
अयोध्या21अगस्त24*राम मंदिर बनने के उपरांत इस बार 25 लाख दीपों से जगमग आएगी अयोध्या
तीर्थ पुरोहित समाज ने जताए हर्ष Anchor: राम मंदिर बनने के बाद इस बार अयोध्या में दीपोत्सव काफी आकर्षक और भव्य होगा। इस बार 25 लाख दीपों से जगमग आएगी पूरी अयोध्या अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। योगी सरकार का निर्देश है कि इस बार दीपोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाए। जिसके चलते तैयारी शुरू कर दी गई। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने इस पर हर्ष जताया है। उन्होंने बताया है मंदिर बनने के बाद यह पहला दीपावली है और दीपोत्सव है। इसमें सबकी सहभागिता योगदान होगा। उन्होंने बताया कि पुरोहित समाज भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेगा। इतना ही नहीं अवध विश्वविद्यालय के 7000 हजार से भी अधिक वॉलिंटियर इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि इस बार राम मंदिर बनने की खुशी में अयोध्या राम की पौड़ी पर 25 लाख दीपक जलाए जाएंगे। भगवान राम लला का मंदिर परिसर और अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दीप उत्सव से बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। भगवान राम के आगमन के उपरांत यह सबसे बड़ा दीपोत्सव होगा। जिसको लेकर अभी से तैयारी की कवायद शुरू हो गई है। जिसके चलते अयोध्या के साधु संत, तीर्थ पुरोहित समाज व अन्य सभी हर्षित और प्रफुल्लित है। Visual … byte 1से 4 तीर्थ पुरोहित, wkt वासुदेव यादव अयोध्या
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*