हरिद्वार रुड़की18अगस्त24* ग्रामीणों की पंचायत में लिया फैसला अब किन्नरों को दिए जाने वाले रेट फिक्स
एंकर- रुड़की से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद मेवड़ खुर्द गांव एक बॉर्ड पर लिखी सूचना की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है गांव के प्रधान और गांव वालों में एक बैठक करके ये फैसला लिया है कि गांव में अब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए मनमानी नहीं कर सकेंगे गांव में बॉर्ड लगाया गया इस पर साफ-साफ लिखा है कि कोई भी किन्नर किसी भी घर से जबरदस्ती कोई बधाई नहीं ले सकते ग्राम प्रधान द्वारा तय किया गया है कि बधाई के रूप में 1100,2100 और 3100 रुपए ही दिए जाएंगे इससे ज्यादा एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा गांव वालों का कहना है कि किन्नरो की मनमानी से वह परेशान हो चुके थे इस फैसले से गांव के सभी लोग सहमत हैं और उनका कहना है कि यह फैसला जनहित में है इसका सभी गांव वासी स्वागत करते।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*