भागलपुर14अगस्त24*चंद मिनटों में बिछ गई 5 लाशें…
महिला सिपाही ने सास व 2 बच्चो की जान ली.. गुस्से में पति ने पत्नि का मर्डर कर सुसाइड कर लिया
बिहार के भागलपुर में महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली।मृतक पंकज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीतू कुमारी के कथित अवैध संबंधों का हवाला देते हुए बताया है कि उसने माँ और बच्चो का नीतू ने मर्डर किया तो मैंने नीतू को मार दिया। फिर खुद मरने जा रहा हूँ। पुलिस को घटनास्थल से नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे शिवांश (साढ़े चार साल) और श्रेया (साढ़े तीन साल), और नीतू की सास आशा देवी (65) के शव मिले। सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। नीतू के पति पंकज का शव उसी घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
सुसाइड नोट भी मिला…
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी नीतू पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू के किसी और से अवैध संबंध थे। नीतू ने पहले मेरी मां और फिर मेरे बच्चों की हत्या की। फिर गुस्से में आकर मैंने उसे मार डाला और अब मैं भी आत्महत्या कर रहा हूं।
Bihar BhagalPur
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें